कानपुर में MBBS छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, पोस्टमार्टम में गायब थी एक तरफ की किडनी; फिर परिवार ने बताई सच्चाई!
कानपुर के रामा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की छात्रा स्नेहा पाठक की अचानक मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा है। पोस्टमार्टम में पता चला कि छात्रा का दाहिने ओर का गुर्दा पैदाइशी नहीं था। परिजनों ने इस पर सवाल उठाए लेकिन डॉक्टरों ने किसी तरह के निशान न होने की बात कही। स्नेहा की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रामा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की छात्रा 26 वर्षीय स्नेहा पाठक की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। डॉक्टरों ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा है। पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने किया, जबकि इसकी वीडियोग्राफी भी कराई थी। जांच में पता चला है कि छात्रा का दाहिने ओर का गुर्दा पैदाइशी नहीं था।
अचानक हो गई थी बेहोश
हार्ट अटैक से हुई थी मौत
घर पर बैठे हाईवे के प्रशासनिक अधिकारी की हालत बिगड़ी, मौत
वहीं उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रशासनिक अधिकारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। फ्रेंड्स कालोनी आइआइटी के पास रहने वाले 47 वर्षीय किशोर यादव पुत्र अशर्फीलाल राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात थे।
शुक्रवार रात करीब 10 बजे घर पर बैठे थे, तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर कर दिया। वहां डाक्टर ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई मंगेश ने बताया कि किशोर यादव की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है। उनके दो बेटी और एक बेटा है। पत्नी शशि यादव के साथ पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।