Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर में भीषण आग, शार्ट सर्किट से गंगा बैराज के पास झोपड़ियां जली

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 02:03 PM (IST)

    कानपुर के गंगा बैराज के पास शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग ने झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

    Hero Image

    कानपुर के गंगा बैराज स्थित झोपड़ियों में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर शहर में शार्ट सर्किट की एक चिंगारी से सात गृहस्थी राख हो गई। गंगा बैराज के पास झोपड़ियों में लगी आग से लोगों में कोहराम मच गया। हर तरफ चीख पुकार थी। दमकल जब तक पहुंची झोपड़ियां लगभग जल चुकी थी। हादसे में एक महिला भी आग की चपेट में आ गई। हादसे के वक्त झोपड़ी के लोग काम पर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहना थानाक्षेत्र के कल्लूपुरवा गांव में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एक के बाद सात घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। करंट की चपेट में आकर एक महिला झुलस गई जिसे उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान एक दिव्यांग महिला झोपड़ी में फंस गई जिसे ग्रामीणों ने मशक्कत करके निकाला वरना वह जिंदा जल जाती। हादसे के दौरान ज्यादातर लोग काम पर गए थे।

    बैराज स्थित कल्लूपुरवा गांव में दोपहर करीब एक बजे शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते उसने एक-एक करके आसपास की सात झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दिव्यांग महिला पूजा झोपड़ी में फंस गई चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। आग लगने के दौरान चार सिलिंडर भी फट गए जिससे अफरातफरी मच गई। आग से सुनीता, गीता, मंगल, दारा सिंह, पूजा, पुसू और रूपा की झोपड़ियां जलकर राख हो गई।

    कर्नलगंज और फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान विनोद ने मौके पर पहुंचकर तिरपाल और राशन बंटवाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है आग पर काबू पा लिया गया है सिलिंडर फटने से धमाके हुए थे। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

    विधायक ने अग्नि पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री और दिया हर संभव मदद का भरोसा

    गंगा कटरी क्षेत्र के कल्लूपुरवा गांव में शार्ट सर्किट की वजह से करीब 7 घरों में आग लग जाने के कारण गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया सूचना मिलने के तुरंत बाद विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने जिला पंचायत सदस्य पति मल्हू निषाद के माध्यम से सभी पीड़ितों के घर गृहस्थी का सारा सामान भिजवाया और आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।