Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancel List: कोहरे के कारण जम्मू तवी समेत कई ट्रेनें रद्द, वंदे भारत सहित 100 से अधिक गाड़ियां चल रहीं लेट

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 09:00 AM (IST)

    Train Cancel List उत्तर रेलवे ने घने कोहरे और निर्माण कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कानपुर सेंट्रल से चलवे वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 100 से अधिक ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं।

    Hero Image
    Train Cancel List: वंदे भारत समेत कई ट्रेनें हुई लेट

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सेंट्रल से चलने वाली जम्मू तवी कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें उत्तर रेलवे के बालामऊ स्टेशन पर काम के कारण निरस्त की गई हैं। इससे इन ट्रेनों में पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों के लिए समस्या खड़ी होनी तय है। इन्हें दूसरी ट्रेनों का टिकट लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, बालामऊ स्टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग के संबंध में नान इंटरलाकिंग कार्य हो रहा है। इसलिए कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रेस 11 दिसंबर से अलग-अलग दिन 19 फरवरी तक 21 फेरा निरस्त की गई है। इसी तरह जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को 18 फरवरी तक 21 फेरा नहीं चलाया जाएगा।

    कानपुर सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस को 16 दिसंबर से 17 फरवरी के बीच 10 फेरा, अमृतसर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस को 17 दिसंबर से 18 फरवरी तक 10 फेरा नहीं चलाया जाएगा। इसी तरह सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 19 फरवरी तक व कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी एक्सप्रेस 20 फरवरी तक 72-72 फेरा निरस्त रहेंगी। बालामऊ -कानपुर सेंट्रल को 19 फरवरी, कानपुर सेंट्रल-बालामऊ को 19 फरवरी तक नहीं चलाया जाएगा। इन ट्रेनों को धुंध व कोहरे के कारण भी निरस्त किया जा चुका है।

    धुंध ने रोकी राह, देरी से पहुंचीं 100 से ज्यादा ट्रेनें

    कोहरे और धुंध की शुरुआत होते ही ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार होने लगी हैं। बुधवार को इसका असर साफ दिखाई पड़ा। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग, लखनऊ वाया झांसी मुंबई व भोपाल, कानपुर सेंट्रल वाया भीमसेन बांदा रूट की ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन पर देरी से पहुंचीं।

    मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक लगभग 100 ट्रेनें 15 मिनट से घंटों तक प्रभावित हुईं। इससे यात्रियों के साथ उनके स्वजन भी चकरघिन्नी बने रहे। हर साल कोहरा व धुंध की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों के देरी से आने की समस्या शुरू हो जाती है। पिछले दो से तीन दिन में लगातार ट्रेनें लेट आ रही हैं। इससे सेंट्रल स्टेशन के प्रतीक्षालय व प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ अधिक दिख रही है।

    बुधवार को नौबस्ता के राजेश ने बताया कि उन्हें दिल्ली से आना था, लेकिन शताब्दी एक्सप्रेस के लेट होने से समस्या रही। इसी तरह बिहार जा रहे बर्रा विश्व बैंक के रामचंद्र ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का काफी देर इंतजार करना पड़ा। उनके स्वजन भी परेशान रहे। ऐसे ही तमाम यात्रियों को समस्या हुई। यात्रियों के साथ उनके स्वजन भी प्रतीक्षालय में घंटों तक ट्रेन का इंतजार करते रहे।

    रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, कोहरे व धुंध में ये समस्या अब दिन पर दिन और बढ़ेगी। इसीलिए ट्रेनों में कवच सिस्टम के इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे कम से कम ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने, आगे-पीछे रहने पर टक्कर की संभावना नहीं रहेगी।

    बताया कि जब तक ट्रेनों में कोई सिग्नलिंग प्रणाली नहीं लगती है, तब तक ऐसे ही लेटलतीफी का क्रम चलता रहेगा। कारण, कोहरे में सिग्नल नहीं दिखने की समस्या होती है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अधिकांश ट्रेनें समय पर चल रही हैं। कुछ देरी से आईं।

    वंदे भारत समेत ये ट्रेनें आईं देरी से

    विक्रमशिला एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन स्पेशल, बाबा वैद्यनाथ देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस , लखनऊ एक्सप्रेस, झांसी पैसेंजर, गोमती एक्सप्रेस, इटावा-कानपुर सेंट्रल मेमू स्पेशल, ब्रह्मपुत्र मेल, भुवनेश्वर तेजस राजधानी, ऊंचाहार एक्सप्रेस व आनंद विहार टर्मिनल विशेष, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें 30 मिनट से 20 घंटा तक देरी से आईं।

    इसे भी पढ़ें: मोक्षदा एकादशी पर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, तीन की तबीयत बिगड़ी; धक्का-मुक्की में बिलबिलाए बच्चे