कानपुर में 995 करोड़ की लागत से बनेगा एलीवेटेड ट्रैक, 18 क्रॉसिंग होंगी जाममुक्त; 50 लाख लोगों को फायदा
मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। 995 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ट्रैक से कानपुर की 50 लाख आबादी को जाम से मुक्ति मिलेगी। 18 रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। आसपास के बाजारों और दुकानदारों को भी फायदा होगा। पिछले 20 साल से एलीवेटेड ट्रैक की कवायद चल रही थी।

995 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के निर्माण की समयावधि दो साल रखी गई है। इससे शहर की 50 लाख आबादी को जाम के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी, जबकि मंधना से लेकर अनवरगंज तक पड़ने वाली 18 रेलवे क्रासिंग पर हर दिन फंसने वाले लाखों वाहनों को सुगम रफ्तार मिलेगी। आसपास के बाजारों व दुकानदारों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
20 साल पहले शुरू हुई थी कवायद
डायवर्ट की जाएंगी 50 से अधिक ट्रेनें
जागरण ने उठाया था मुद्दा
बाजारों को मिलेगा फायदा, घटी लागत
ये भी होगा लाभ
मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए हर बाधा दूर करा दी गई है। नए साल में निविदा के बाद शिलान्यास कराकर निर्माण तेजी से कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे के दिन 3 साल के बेटे ने बलिदानी पिता को दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।