Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कानपुर सेंट्रल पर प्लेटफॉर्म या पुल पर रुके तो खैर नहीं, माघ मेले के लिए बदला गया एंट्री-एग्जिट प्लान

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 06:56 PM (IST)

    माघ मेले के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान त ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, कानपुर। माघ मेले को लेकर सेंट्रल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सेंट्रल स्टेशन पर माघ मेला की अधिक भीड़ होने पर फुट ओवर ब्रिज व सुरंग में उनके नहीं रुकने दिया जाएगा।

    यात्रियों को सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड पर स्टैंड के पास बनाए गए होल्डिंग एरिया तथा सिटी साइड में बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा।

    प्लेटफार्मों पर अधिक संख्या में यात्रियों को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। सेंट्रल स्टेशन को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल नहीं दिया गया है।

    fatehpur station train cancel

    सेंट्रल स्टेशन पर माघ मेला को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। प्लेटफार्मों पर निरीक्षण किया गया। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनसे जल्दबाजी न करने, फुट ओवर ब्रिज व सुरंग में एकत्र न होने का घोषणा की गई।

    ओम नारायण सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन को अभी अतिरिक्त पुलिस फोर्स नहीं मिली है। सेंट्रल स्टेशन पर 12-12 घंटे की दो पालियों में फोर्स को बांट कर गश्त की जा रही है।

    150 सीसी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। यात्रियों की भीड़ अधिक होने पर उनको होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा।