दारोगा से रचाई तीसरी शादी, राज खुला तो घर पर ताला लगाकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन... तीन जिलों में तलाश रही पुलिस
कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात एक दारोगा की कथित पत्नी ने उनके बुलंदशहर वाले घर पर कब्जा कर लिया और छह दिनों तक वहां रही। दारोगा ने इसकी शिकायत आइजीआरएस और एसएसपी बुलंदशहर से भी की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। इस बीच वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गई। अब दारोगा का दिव्यांग भाई और परिवार दर-दर भटक रहा है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दारोगा की कथित पत्नी उनके बुलंदशहर वाले घर पर कब्जा कर छह दिन रही। इसकी शिकायत उन्होंने आइजीआरएस कर एसएसपी बुलंदशहर से भी की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने की जरूरत नहीं समझी।
इसका फायदा उठाकर वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गई। उनका दिव्यांग भाई व परिवार दर-दर भटक रहा है। पुलिस युवती की खोज में बुलंदशहर और मेरठ कई जिलों में दबिश दे रही है।
17 फरवरी को दारोगा की युवती से हुई थी शादी
मूलरूप से बुलंदशहर निवासी दारोगा ग्वालटोली थाने में तैनात हैं। उनकी शादी मेरठ की युवती से 17 फरवरी 2024 को हुई थी। दारोगा ने बताया कि कथित पत्नी ने पूर्व में भी लखनऊ के एक दारोगा व एक अन्य के साथ शादी की थी। उसके 10 बैंक खातों में एक करोड़ से जयादा के ट्रांजेक्शन मिले थे।
जांच के बाद युवती पर 13 जनवरी को दर्ज हुआ मुकदमा
उनके विरोध करने पर कथित पत्नी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में हंगामा कर उन पर ही इंटरनेट मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती कर उनकी फोटो-वीडियो निकाल ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच एसआइटी ने की। दारोगा ने कथित पत्नी पर जो आरोप लगाए थे, वह सही मिलने पर ग्वलटोली थाना पुलिस ने दारोगा की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ 13 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया था।
इसे भी पढ़ें- Looteri Dulhan: जयपुर में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, तीन दूल्हों को बना चुकी है शिकार; पहले करती है शादी फिर...
10 से 15 जनवरी तक बुलंदशहर के घर में ही
पीड़ित दारोगा का आरोप है कि कथित पत्नी 10 जनवरी से 15 जनवरी तक उनके बुलंंदशहर में कब्जा कर रही। घर के छह सीसीटीवी कैमरों को फेवीकोल लगाकर खराब कर दिए। एक कैमरा तक हाथ न पहुंचने पर डंडे से कपड़ा लटका उसे भी ढक दिया, जिससे उसकी गतिविधि न पता चले, लेकिन उनके मोबाइल पर कैमरे के एक्सेस होने के चलते उसकी करतूत पता चल गई।
एसएसपी से भी हुई शिकायत, लेकिन अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बुलंदशहर के एसएसपी समेत अधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत की, लेकिन उसे पकड़ने की किसी ने जहमत नहीं उठाई। इसका फायदा उठा वह घर से कीमती सामान लेकर भाग गई। मामले में ग्वालटोली थाना प्रभारी को तीन बार कॉल की, लेकिन उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।