Shocking Lizard Bites: स्कूल में छिपकली का हमला, 10 साल के बच्चे को काटा, बिगड़ी हालत, मचा बवाल
बिल्हौर के एक प्राथमिक विद्यालय में एक बच्चे को छिपकली ने काट लिया। बच्चे के चिल्लाने पर अध्यापक पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज किया गया। घटना के बाद स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार छिपकली का काटना जहरीला नहीं होता लेकिन सावधानी बरतना ज़रूरी है।

जागरण संवाददाता, बिल्हौर। बिल्लौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में एक बच्चे को छिपकली ने काट लिया। बच्चों ने शोर मचाया तो अध्यापक आए। उसकी तबियत बिगड़ती देख अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं, स्कूल में छिपकली के काटने के बाद वहां की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
बिल्हौर क्षेत्र के रानेपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र का 10 वर्षीय बेटा आर्यन शुक्रवार सुबह गदनपुर चोरसा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गया था। पढ़ाई के दौरान अचानक कक्षा में एक छिपकली आ गई और उसने बच्चे को काट लिया। जैसे ही आर्यन ने दर्द से शोर मचाया, कक्षा में मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए। शोर सुनकर अध्यापक तुरंत कक्षा में पहुंचे और बच्चे को शांत कराने के साथ-साथ उसकी हालत पर नजर रखी।
कुछ ही देर बाद आर्यन की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अध्यापकों ने स्वजन को सूचना दी और बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। डा. अभिषेक ने बताया कि समय रहते उपचार मिलने से बच्चे की तबीयत अब स्थिर है और खतरे से बाहर है।
इस घटना के बाद विद्यालय में सुरक्षा और स्वच्छता के इंतजाम पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से कक्षाओं की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के कमरों और परिसर की नियमित सफाई न होने के कारण अक्सर छिपकलियां और कीड़े-मकोड़े दिखाई देते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक छिपकली का काटना सामान्यतः ज़हरीला नहीं होता, लेकिन संक्रमण और एलर्जी की संभावना बनी रहती है। ऐसे मामलों में तुरंत प्राथमिक उपचार और डॉक्टर की सलाह लेना ज़रूरी है।
छिपकली काटे तो क्या करें
- छिपकली आपको काट ले तो घबराने के बजाय आपको तुरंत इलाज करना चाहिए।
- काटने वाले स्थान को साफ पानी से धोएं।
- एंटीसेप्टिक साबुन से उस जगह को धोएं।
- किसी अच्छे एंटीसेप्टिक से साफ कर लें और एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं।
- काटने के बाद आपको बहुत दर्द हो रहा है या सूजन हो रही है, तो डाक्टर को दिखाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।