कानपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका ने दी जान, बयान में बयां किया जिंदगी का ये दर्द
कानपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। उसने अपने बयान में अपनी जिंदगी के दर्द को बयां किया है। पुलिस मामले की जांच कर ...और पढ़ें

मृतक मानसी की फाइल फोटो। स्वजन
संवाद सहयोगी, बिधनू(कानपुर)। कानपुर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने आत्महत्या कर ली। वह पति को तलाक देकर प्रेमी के साथ रह रही थी। अस्पताल में पुलिस को उसने दिए बयान में जिंदगी का दर्द बयां किया।
बिधनू जगदीशपुर गांव में बीते छह माह से पति को तलाक देकर प्रेमी संग रह रही युवती ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर प्रेमी ने उसे एलएलआर अस्प्ताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को युवती के पिता व भाई स्वजन संग दरवाजे शव रखकर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। जिसपर पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
मझावन बारादरी निवासी मजदूर धर्मवीर गौतम की 21वर्षीय बेटी मानसी का विवाह बीते तीन वर्ष पहले कानपुर देहात के एक युवक से हुआ था। छह माह पहले मानसी पति को तलाक देकर जगदीशपुर निवासी प्रेमी मनीष यादव के साथ रहने लगी। बीते सोमवार उसने संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर मनीष ने उसे एलएलआर अस्प्ताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मानसी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पिता धर्मवीर व मां नीलम ने हत्या का आरोप लगाया। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव पिता धर्मवीर को सुपुर्द कर दिया गया।
हत्या का आरोप
बुधवार को स्वजन ने मझावन बारादरी स्थित मकान के बाहर शव रखकर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्वजन हत्या का मुकदमा लिखने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े रहे। जिसपर पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। जिसका उसने उपचार के दौरान अस्पताल में बयान भी दिया था। फिलहाल पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।