LIC Scam Kanpur : कानपुर में एलआइसी शाखा में सामने आया घपला, फर्जी खातों में कर दिया भुगतान
कानपुर में मालरोड स्थित एलआइसी की शाखा में फर्जीवाड़ा सामने आया है यहां पर एक ही नाम के दूसरे खाते खुलवाकर भुगतान कर दिया गया। इस पूरे प्रकरण में अधिक ...और पढ़ें
कानपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर के बाद कानपुर में जीवन बीमा निगम में फर्जी तरह से दूसरों के खातों में भुगतान कर दिया गया है। हालत यह है कि जिन उत्तराधिकारियों को भुगतान मिलना चाहिए था, उनकी जगह दूसरों के खातों में करा दिया गया। इसके लिए उसी नाम से दूसरे बैंक खाते भी खुलवा दिए गए। इस मामले में अधिकारी, कर्मचारी और एजेंट तक फंसे हुए हैं, लेकिन अभिकर्ता ने आफिस आना बंद कर दिया है और उसकी एजेंसी को रद कर दिया गया है। हालांकि कोई अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
मालरोड शाखा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में फर्जी तरह से दूसरों को भुगतान कर देने का मामला सामने आया है। पिछले एक वर्ष के अंदर हुई इस घटना में अधिकारी, कर्मचारी, अभिकर्ता सभी जांच के दायरे में हैं क्योंकि सभी के पासवर्ड इनमें लगे थे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कोई भी भुगतान का बाउचर पास करने के लिए जिम्मेदार सहायक प्रशासनिक अधिकारी होता है। हालांकि बाउचर की जांच की जिम्मेदारी लिपिक की होती है।
यह मामला जब पकड़ में आया तो पाया गया कि सभी के पासवर्ड उसमें लगे थे। जांच में यह भी पाया गया कि भुगतान करने के लिए उसी नाम से दूसरे बैंक में खाते खुलवाए गए और उनमें भुगतान कर दिया गया। मामला खुलने के बाद से अभिकर्ता गायब है। इसके साथ ही वरिष्ठ विकास अधिकारी ने एजेंसी को भी रद कर दिया है। विभागीय जांच तो चल रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के फंसे होने की वजह से इसकी रफ्तार बहुत धीमी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।