Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूल मुक्त होगा कानपुर, बनेंगी ग्रीन बेल्ट, केडीए ने शुरू की तैयारी

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 05:36 PM (IST)

    केडीए ने कानपुर को धूल मुक्त बनाने के लिये ग्रीन बेल्ट विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है । पहले चरण में दक्षिण क्षेत्र के इलाकों को धूल मुक्त किया जाएगा । ग्रीन बेल्ट लगाकर हरियाली विकसित की जाएगी ।

    Hero Image
    शहर को धूल मुक्त बनाने के लिये केडीए ने शुरू की तैयारी ।

    कानपुर,जागरण संवाददाता। आवासीय योजना बसाने के साथ ही शहर को धूल मुक्त करने के लिए केडीए खाका तैयार कर रहा है। पहले चरण में दक्षिण क्षेत्र के इलाकों को धूल मुक्त किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट विकसित करने के साथ ही हरियाली को बढ़ाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केडीए अपनी ग्रीन बेल्ट और पार्कों को विकसित करने के साथ ही शहर के इलाकों को भी साथ में लेगा। इसके लिए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने मुख्य अभियंता रोहित खन्ना को आदेश दिए हैं। इसके लिए पहले चरण में केडीए ने जूही अंडर पास से नौबस्ता तक हमीरपुर रोड, गोविंद नगर से बर्रा बाईपास, जेके मंदिर पांडुनगर से मरियमपुर रोड होते हुए विजय नगर और किदवई नगर से पशुपति नगर तक की रोड चिह्नित की है। इसके अलावा गोल चौराहा जीटी रोड से रामादेवी चौराहा जीटी रोड पर भी हरियाली की जाएगी।

    इसको लेकर केडीए बोर्ड की अगली बैठक में ये प्रस्ताव लाने की तैयारी है। दूसरे चरण में अन्य सड़कें भी चिह्नित की जाएंगी जिनको चौड़ा किया जाएगा ताकि आसानी से ग्रीन बेल्ट विकसित हो सके। उन सड़कों पर जहां साइड पटरी बना दी है उसके लिए नगर निगम से अनुमति ली जाएगी।

    अवैध निर्माण के चलते बढ़ रहा प्रदूषण : अवैध निर्माण के चलते जन सुविधाओं पर असर पड़ने के साथ ही शहर में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। एनजीटी के सारे आदेशों को ताख पर रखकर धड़ल्ले से निर्माण हो रहे हैं। यह अवैध निर्माण केडीए और नगर निगम के अफसरों को नहीं नजर आ रहे हैं। बिल्डरों ने बिना पार्किग के इमारते तान दी हैं। सामग्री रखने के लिए फुटपाथ तक तोड़ डाले हैं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है कभी भी गुस्सा सड़क पर दिख सकता है। दबौली व रतनलाल नगर में दर्जनों निर्माण मानकों को ताख पर रखकर हो रहे हैं।