Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पत्नी झगड़कर मायके गई, मनाने को कई बार काल किया, नहीं उठाया तो पति ने दे दी जान

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:02 PM (IST)

    कानपुर के बिठूर में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक संतोष गोस्वामी का अपनी पत्नी शक्ति से विवाद हुआ था जिसके बाद वह मायके चली गई थी। सुबह मकान मालिक ने युवक को फंदे से लटका पाया और पुलिस को सूचना दी।

    Hero Image
    कानपुर में पति ने आत्महत्या कर ली।

    संवाद सहयोगी, बिठूर(कानपुर)। बिठूर में गुरुवार देर रात पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने बताया कि दंपती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। शुक्रवार सुबह काफी देर तक युवक के कमरे से बाहर न निकलने आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिठूर के सूबेदार नगर निवासी संतोष गोस्वामी के 23 वर्षीय बेटे अमन ने डेढ़ साल पहले चौबेपुर के मोहम्मदपुर गांव की शक्ति से प्रेमविवाह किया था। शादी के बाद दोनों घर से अलग डूडा कालोनी में किराए पर रहने थे। चाचा अजीत गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद वह अपने मायके चली गई।

    संतोष ने कई बार पत्नी को फोन किया लेकिन उसने काल रिसीव नहीं की। जिससे परेशान होकर संतोष ने गुरुवार देर रात साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह काफी देर बाद भी उसके सोकर न उठने पर मकान मालिक ने खिड़की से देखा तो उसका शव फंदे पर लटकता मिला। थाना प्रभारी प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद युवक ने आत्महत्या की है स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

    बंद कमरे में मिला मानसिक मंदित का शव

    रायपुरवा थानाक्षेत्र के देवनगर में गुरुवार देर शाम बंद कमरे में मानसिक मंदित का शव मिला। देवनगर में रहने वाले 49 वर्षीय किशन मोहन शुक्ला मानसिक मंदित थे और मजदूरी करते थे। वह अविवाहित थे। उनकी मां शैव्या और पिता गणेश प्रसाद शुकला का निधन हो चुका है। वह दो मंजिला मकान में नीचे रहते थे। बड़े भाई अच्युत शुक्ला और भतीजा सोनू ऊपर रहते हैं। नीचे किरायेदार रहते हैं। देर शाम दुर्गंध आने पर किरायेदारों ने ऊपर रहने वाले स्वजन को जानकारी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हालांकि स्वजन इन्कार कर रहे थे।

    शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंची रामकृष्ण नगर में रहने वाली बड़ी बहन ऊषा का आरोप है उन्हें पड़ोसियों से भाई की मौत का पता चला। कहा कि यह मकान उनकी मां के नाम पर है जिसे चोरी छिपे बेच दिया गया है। एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। शव करीब पांच से छह दिन पुराना है। स्वजन की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।