कानपुर में गुंडा टैक्स न देने पर युवक का दबंगों ने किया अपहरण, लूटा, फिर कार से कुचलने की कोशिश
कानपुर के चकेरी में गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने एक युवक का अपहरण कर मारपीट की और लूटपाट की। पुलिस आयुक्त के आदेश पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित कमलेश ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्द कहे और कार से कुचलने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। गुंडा टैक्स देने से इंकार पर कार सवार दबंगों ने युवक को अगवा किया। आरोप है कि मारपीट कर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। आरोपित रुपये और मोबाइल समेत अन्य सामान लूटकर भाग निकले। पुलिस आयुक्त के आदेश पर दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ चकेरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, एक अन्य मामले में रतनपुर की एक महिला के घर में कब्जा कर लिया गया।
मूलरूप से चित्रकूट के पहाड़ी थानाक्षेत्र के नूनार गांव निवासी कमलेश बालिग श्याम नगर में किराए पर रहकर मजूदरी करते हैं।कमलेश के मुताबिक 10 अप्रैल 2025 की रात को स्वर्ण जयंती विहार निवासी आकाश त्रिवेदी उर्फ लल्लू और उसका बड़ा भाई शिवानू त्रिवेदी उर्फ विकास व दो अन्य लोगों ने उनका कार से अगवा कर लिया। इसके बाद श्याम चौराहे के पास स्थित शराब ठेके के पास कार रोकर उसे मारा-पीटा और जातिसूचक शब्द कहे।
इलाकाई लोगों के विरोध पर आरोपितों ने कार के नीचे उतार दिया। इसके बाद कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। मारपीट के दौरान आरोपितों ने उसकी जेब में रखे 1300 रुपये, एक मोबाइल और चांदी का ब्रेसलेट भी छीन लिया और फरार हो गए। वह शिकायत लेकर थाने से लेकर चौकी तक चक्कर काटता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
इस पर पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ अगवाकर मारपीट करने और डकैती की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच करके आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
इधर, महिला के मकान पर किया कब्जा
रतनपुर की एक महिला करीब दो साल से एम्स में अपनी बेटी का इलाज करवा रही है। इसी बीच कुछ लोगों ने रिश्तेदार बन मकान पर कब्जा कर लिया और लोडर से सारा सामान भी चोरी करवा दिया। रतनपुर निवासी रखशी खानम के मुताबिक, उनकी बेटी काफी समय से बीमार चल रही है। दो साल से एम्स से उसका इलाज चल रहा है। वह बेटी का इलाज कराने दिल्ली गई थी। इसी बीच कुछ लोग घर में घुस गए और लोडर से सारा सामान भी ले गए। पड़ोसियों के पूछने पर उन लोगों ने खुद को मेरा रिश्तेदार बताया। इसके बाद धोखाधड़ी कर बिजली का मीटर तक लगवा लिया। यहां तक कि घर के बाहर लगे आवंटन पत्र को भी फाड़ दिया। उन्होंने पनकी थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी पनकी मनोज भदौरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।