Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर महिला की बहादुरी...स्कूटी सवार चेन स्नेचर को दौड़ाया, टीशर्ट पकड़ गिराया, फिर कर दी धुनाई

    By vipin trivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:15 PM (IST)

    कानपुर के किदवई नगर में एक महिला ने चेन लुटेरे को बहादुरी से पकड़ा। किटी पार्टी से लौट रही रश्मि अग्निहोत्री की चेन छीनकर भाग रहे लुटेरे को उन्होंने दौड़ाकर पकड़ लिया। लुटेरा टेंपो से टकराकर गिरा और महिला ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    चेन लूट की शिकार रश्मि अग्निहोत्री। पकड़ा गया लुटेरा विशाल वर्मा। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। किदवई नगर इलाके में चेन लूट के बाद जो कुछ हुआ, उसकी कल्पना लुटेरे ने सपने में भी नहीं की होगी। लूट के बाद स्कूटी सवार लुटेरा भागा तो पीड़ित बैंक कैशियर की पत्नी ने उसे पैदल ही दौड़ा लिया। लुटेरा भागने के चक्कर में हड़बड़ाकर आगे चल रही टेंपो में टकराकर गिर गया। जब तक लुटेरा संभलता महिला ने पीछे से उसकी टीशर्ट पकड़कर जमीन पर पटक दिया और धुनाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौंपा। महिला की बहादुरी देखकर हर कोई दंग था तो खुद लुटेरे का विश्वास नहीं हो रहा था कि वह कुछ इस तरह से पकड़ा जाएगा।

    बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के एम ब्लाक किदवई नगर निवासी मनोज अग्निहोत्री पंजाब नेशनल बैंक की जाजमऊ शाखा में हेड कैशियर के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी रश्मि अग्निहोत्री सोमवार को किटी पार्टी में शामिल होने के लिए साकेत नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में गई थीं। रश्मि ने बताया कि किटी पार्टी के बाद वह इलाके में ही रहने वाली अपनी सहेली मीरा अग्रवाल के साथ ई-रिक्शा से किदवई नगर पहुंची।

    इसके बाद सहेली के कहने पर आइसक्रीम खाने के लिए हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी, तभी सामने आया स्कूटी सवार ने अचानक से झपट्टा मारकर उनके गले से चेन छीन ली। इसके बाद भागने की कोशिश की तो वह शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ पड़ी तो भागने के चक्कर में आगे चल रही टेंपाे से टकराकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद उसने स्कूटी छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह उसके करीब पहुंच चुकी थी।

    इस पर पीछे से उसकी टीशर्ट पकड़कर उसे खींचकर जमीन पर गिरा दिया। इसी बीच वहां मौजूद लोग आ गए। तलाशी में लुटेरे के पास से उनकी चेन बरामद हो गई। जबकि चेन में पड़ा हीरा लगा पैंडल छीनाझपट्टी में गिरकर गुम हो गया। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे की पहचान उस्मानपुर कालोनी निवासी विशाल वर्मा के रूप में हुई है। महिला की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।

    नंबर प्लेट में लगा रखा था गोबर

    किदवई नगर मुख्य बाजार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित विशाल वर्मा ने स्कूटी की नंबर प्लेट में गोबर लगा रखा था, ताकि सीसी कैमरे में कैद हाेने के बावजूद पुलिस उस तक न पहुंच सके। आरोपित ने स्कूटी के आगे और पीछे की नंबर प्लेट में लिखे नंबरों को गोबर से ढक रखा था। असल में आजकल पुलिस वाहनों को रोककर चालान करने के स्थान पर आनलाइन चालान प्रड़ाली को ज्यादा प्रयोग कर रही है। ऐसे में अपराधी वर्ग ने बचाव के लिए यह तरीका निकाला है। इस तरह की नंबर प्लेटें देखने के बावजूद इन्हें कोई रोकता टोकता नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: डंपर ने मोपेड सवार किशोर और उसकी भांजी को कुचला, टायरों में फंसे शव 20 मीटर तक रगड़े