By Ashutosh Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 29 Jan 2024 11:16 AM (IST)
कानपुर में मतदाता सूची का लिंगानुपात 842 से बढ़कर 871 पहुंच गया है। यानी पहले एक हजार पुरुषों पर 842 महिला मतदाता थीं अब 871 हो गईं हैं। एक चौंकाने वाली बात यह है कि पुरुष और किन्नर मतदाताओं की संख्या घटी है। 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की 1.51 प्रतिशत हो गई है।
आशुतोष मिश्रा, कानपुर। जिले में एक साल में 55 हजार 704 नए मतदाता बढ़े हैं। जनवरी 2023 में कुल 35 लाख 21 हजार 81 और अब 35 लाख 76 हजार 785 मतदाता हैं। एक चौंकाने वाली बात यह है कि पुरुष और किन्नर मतदाताओं की संख्या घटी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। पिछले साल पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 लाख 13 हजार 239 थी। अब यह आंकड़ा 19 लाख 11 हजार 450 है। महिलाओं की संख्या पिछले साल 16 लाख सात हजार 592 थी और अब 16 लाख 65 हजार 126 पहुंच गई है।
मतदाता सूची का लिंगानुपात 842 से बढ़कर 871 पहुंच गया है। यानी पहले एक हजार पुरुषों पर 842 महिला मतदाता थीं, अब 871 हो गईं हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की 1.51 प्रतिशत हो गई है।
एक जनवरी 2023 को मतदाताओं की स्थिति
![]()
अंतिम प्रकाशन 2024 के मतदाता
![]()
लोकसभा क्षेत्रवार मतदाता
![]()
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।