Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drone Thief: कानपुर में भी ड्रोन वाले चोर की दहशत, लोगों ने पकड़ा, फिर सामने आया ये सच

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:18 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू में एक शराबी मजदूर को ड्रोन चोर समझकर लोगों ने पीटा। मजदूर ईंट भट्ठों पर काम ढूंढ रहा था तभी भीड़ ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। पूछताछ में मजदूर ने बताया कि वह रावतपुर का रहने वाला है और काम की तलाश में आया था।

    Hero Image
    कानपुर में लोगों ने ड्रोन चोर समझकर पीटा। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। उत्तर प्रदेश के गांवों में ड्रोन चोर की दहशत बढ़ती जा रही है। अब कानपुर में भी ड्रोन चोरों ने लोगों की नींदें उड़ा दी है। इन अफवाहों के बीच एक बेकसूर पीटा गया। उसकी जान पर बन आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिधनू कस्बा नई बस्ती में रविवार दोपहर शराब के नशे में घूम रहे मजदूर को भीड़ ने ड्रोन वाले चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। भीड़ युवक को पीटते हुए हाइवे किनारे से बंद पड़े ईंट भट्टे की ओर घसीटते हुए लेकर जा रही थी। तभी कुछ राहगीरों ने पिटाई का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया।

    प्रचलित वीडियो को देख मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई। जहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम रावतपुर नमक फैक्ट्री रोशन नगर निवासी लतीफ बताया। उसने बताया कि ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है। बारिश की वजह से उसके क्षेत्र के ईंट भट्ठों में काम न मिल रहा था। जिसकी वजह से वह बिधनू क्षेत्र के ईंट भट्ठों में काम की तलाश में आया था। जिसपर उसे बिधनू क्षेत्र कर दो युवक काम के लिए डाहरीपुरवा गांव स्थित ईंट भट्ठा लेकर जा रहे थे।

    तभी भीड़ ने चोर समझकर दौड़ा लिया। उसके साथ दोनों साथी भाग गए,लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मजदूर को छोड़ दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण अफवाहों की वजह से अनजाने लोगों को पकड़कर पीट रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी को बिना जांच-पड़ताल के चोर समझकर न पीटे। शक होने पर पुलिस को सूचना दे।

    comedy show banner
    comedy show banner