Vaibhav Gupta: इंडियन आइडल जीत कर कानपुर पहुंचे सिंगर वैभव, मां गंगा को चढ़ाए फूल; आनंदेश्वर मंदिर में की पूजा
Vaibhav Gupta एक बार फिर से कानपुर के लाल ने कमाल कर दिया है। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाले वैभव गुप्ता ने खिताब अपने नाम कर लिया है। सीजन 14 के विजेता वैभव गुप्ता कानपुर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ।इंदिरा नगर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में विधायक नीलिमा कटियार ने वैभव का स्वागत किया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता वैभव गुप्ता मंगलवार दोपहर मुंबई से लखनऊ होते हुए शहर पहुंचने स्वजन और प्रशंसकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां ढोल नगाड़ों के साथ वैभव का स्वागत करके नानकारी तक रोड शो निकाला गया।
वैभव ने कहा कि यह उपलब्धि खुशी देने वाली है। अब इसके आगे भी जाने की चुनौती बढ़ गई है। वैभव ने रोड शो की शुरुआत में पहले मां गंगा को फूल माला चढ़ाए। फिर परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।
विधायक नीलिमा कटियार ने किया वैभव का स्वागत
इंदिरा नगर स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट में विधायक नीलिमा कटियार ने वैभव का स्वागत किया। शाम को नानकारी स्थित आवास पर वैभव ने दादी पार्वती से लिपटकर खुशी साझा की।
नाच गाकर मनाई खुशी
आवास पर देर शाम तक पिता विष्णु कुमार गुप्ता, ममता, पंकज, मुन्ना, कृष्ण गोपाल, सुधीर, धीरज, अजय अग्निहोत्री सहित अन्य प्रशंसक नाच गाकर खुशी मनाते रहे।
आवाज में है जादू
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' का सफर आज खत्म हो गया है। इस सीजन का अपना विनर मिल गया है, जिसका नाम है वैभव गुप्ता (Vकानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने 'इंडियन आइडल' के 14वें सीजन का खिताब जीता है। इस शो में लगभग चार महीने तक दर्शको का मनोरंजन किया। उनकी आवाज का जादू लोगों के सर चढ़कर बोला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।