Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol 14 Winner: कानपुर के Vaibhav Gupta ने जीता इंडियन आइडल 14 का खिताब, ट्रॉफी के साथ जीती शानदार कार

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 12:24 AM (IST)

    Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 का खिताब वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने जीता है । शो के पहले रनरअप सुभादीप दास बनें । तो वहीं दूसरे रनरअप पीयूष पंवार बने । बता दें इस शो में लगभग चार महीने तक दर्शको का मनोरंजन किया और आज ये सफर खत्म हो गया ।

    Hero Image
    Indian Idol 14 Winner Vaibhav Gupta (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indian Idol 14 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' का सफर आज खत्म हो गया है। इस सीजन का अपना विनर मिल गया है, जिसका नाम है वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta)।

    कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने 'इंडियन आइडल' के 14वें सीजन का खिताब जीता है। इस शो में लगभग चार महीने तक दर्शको का मनोरंजन किया।

    यह भी पढ़ें- Indian idol के मंच पर मां नरगिस को लेकर इमोशनल हुए Sanjay Dutt, बोले- ''काश उनके साथ 2-4 घंटे और बिता लेता''

    इतनी मिली प्राइज मनी

    विनर वैभव गुप्ता को ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी भी मिली है। इसके अलावा वैभव गुप्ता को मारुति की चमचमाती ब्रेजा गाड़ी भी मिली है। वैभव का कहा है कि, ट्रॉफी जीतना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। अपनी इस जीत पर उन्होंने लोगों को शुक्रिया कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    फर्स्ट  रनरअप बने सुभादीप दास

    शो के रनरअप सुभादीप दास रहे, जिन्हें 5 लाख का इनाम मिला है। वहीं दूसरे रनरअप पीयूष पंवार को ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का इनाम मिला है। इसके अलावा तीसरी रनरअप अनन्या पाल को 3 लाख का चेक मिला है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Indian Idol (@indianidols)

    शो के जज

    बता दें,इस शो के जज विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर रहे। वहीं, ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर और नेहा कक्कड़ के जज रहे सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। फिनाले में दोनों जजेज ने अपनी आवाज का जलवा दिखाया।

    यह भी पढ़ें- Indian Idol 14: इस कंटेस्टेंट ने गाया ऐसा गाना कि Ranbir Kapoor ने छू लिए पैर, 'एनिमल' स्टार का वीडियो वायरल