Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में गंगा में उतरे तीन दोस्त, दो डूबने लगे तो तीसरे ने भी जिंदगी दांव पर लगाई, चीखा-चिल्लाया और फिर...

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:57 PM (IST)

    कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गए तीन किशोरों में से दो लापता हो गए। चकेरी के रौनक दुबे गोविंद खरवार और कार्तिक सिंह शेखपुर गांव में गंगा नहाने गए थे तभी गोविंद और कार्तिक तेज बहाव में बह गए। रौनक सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। पुलिस लापता किशोरों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    कार्तिक और सूर्या की फोटो, किशोरों को तलाश करती पीएसी व पुलिस की टीम। पुलिस

    संवाद सहयोगी, महाराजपुर (कानपुर)। कानपुर के महारापुर क्षेत्र में दर्दनाक घटना हुई। तीन किशोर गंगा में नहाने उतरे तो तेज बहाव में फंस गए। इसमें दो किशोर लापता हो गए जबकि तीसरा किसी तरह से बाहर आ गया। 

    महाराजपुर के शेखपुर गांव के सामने गंगा नहाने गए तीन किशोर दोस्तों में दो डूबने लगे। दोनों को बचाने के लिए तीसरा दोस्त भी पहुंचा, लेकिन वह भी डूबने लगा। किसी तरह से वह बाहर निकल आया और ग्रामीणों संग मिलकर एक रस्सी फेंककर उन्हें फिर से बचाने का प्रयास किया, पर दोनों गहराई में जाने की वजह से डूब गए। जानकारी मिलते ही महाराजपुर पुलिस और पीएसी ने स्टीमर से उनकी तलाश की, लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकेरी के संजीव नगर शिवशंकरपुरम निवासी सतीश चंद्र का 14 वर्षीय बेटा नवीं का छात्र गोविंद खरवार उर्फ सूर्या शुक्रवार दोपहर पड़ोसी दोस्त 16 वर्षीय रौनक दुबे व चकेरी मोड़ निवासी 17 वर्षीय कार्तिक सिंह के साथ दो साइकिलों से महाराजपुर के शेखपुर के पास गंगा नहाने गए थे। रौनक के मुताबिक, कुछ देर तीनों नदी के किनारे बैठने के बाद एक साथ गंगा में उतरे, लेकिन गोविंद व कार्तिक आगे थे। इसलिए तेज बहाव में बहने लगे। उनकी चीखने लगे।

    ये देख वह भी आगे बढ़ा, लेकिन गहराई ज्यादा होने पर वह भी डूबने लगा। इसपर किसी तरह से पानी से बाहर आ गया। इसके बाद वह शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाने लगा। किसी तरह से दो ग्रामीण पहुंचे और उनकी मदद से रस्सी फेंककर दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों दोस्त डूब गए। वह दोस्तों को डूबते देख चीखता-चिल्लाता रहा।

    इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इसके बाद तीनों के स्वजन भी आ गए। महाराजपुर थाना पुलिस, गोताखोर और पीएसी ने स्टीमर की मदद दोनों किशोर की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया दो किशोर गंगा में डूबे हैं। उनकी तलाश की जा रहा है। रात होने पर अब शनिवार को तलाश की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Kanpur सेंट्रल स्टेशन पर PET अभ्यर्थियों का रेला..., भीड़ बढ़ने पर किसी भी ट्रेन में जानें की अनुमति

    comedy show banner
    comedy show banner