Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 42 करोड़ की लागत से होगा इन दो सड़कों का चौड़ीकरण, कई जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 10:01 AM (IST)

    कानपुर में दो प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग और बरीपाल से असधना जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन ने 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन मार्गों के चौड़ीकरण से कानपुर देहात कन्नौज उन्नाव और लखनऊ से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना सीधे इटावा हाईवे जाने की सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    शहर में घटेगा यातायात का दबाव, ग्रामीण क्षेत्रों में दो नई सड़कों का चौड़ीकरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग और बरीपाल से लेकर असधना को जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन स्तर से 42 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इनका चौड़ीकरण होने से अब कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और लखनऊ से आने वाले वाहनों को शहर न जाकर सीधे इटावा हाईवे जाने की सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं बरीपाल से असधना मार्ग के चौड़ीकरण होने से शहर से फतेहपुर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। दोनों मार्ग के चौड़ीकरण होने से लगभग 48 गांवों को सीधा फायदा होगा, जबकि शहर में यातायात का दबाव घटेगा।

    शासन ने जारी की पहली किस्त

    मंधना टिकरा भाऊपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 269.48 लाख और बरीपाल से लेकर असधना मार्ग के लिए 5.89 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। अभी तक यह मार्ग तीन मीटर चौड़े थे। चौड़ीकरण के बाद यह मार्ग 5.5 मीटर के हो जाएंगे। मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग 7.10 किलोमीटर लंबा है। यह रोड मंधना से टिकरा तक पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुका। इसमें करीब छह किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब एक घंटे का समय लग जाता है। इसके चौड़ीकरण के बाद जीटी रोड का भार कम होगा।

    इसके अलावा बगदौधी बांगर, पेम, बम्हनियांन कुरसौली, मोहनपुर, पारा प्रतापपुर, चंदूला, डम्मरपुरवा, बनी इटरा रायगोपालपुर, समेत तीन दर्जन से अधिक गांव के लोगो को फायदा होगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता यतेंद्र बघेल ने बताया कि मंधना-टिकरा-भाऊपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन से धन स्वीकृत हो गया है, जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा।

    29 करोड़ से बदलेगी बरीपाल से असधना जाने वाले मार्ग की सूरत

    बरीपाल से चिल्ली मोड़ तक जाने वाला मार्ग कानपुर जनपद को फतेहपुर से जोड़ता है। कानपुर क्षेत्र में 17 किलोमीटर के मार्ग पर मदुरी, गौरीबिरिया, चतुरीपुर, सवाईपुर, असधना समेत एक दर्जन गांव पड़ते हैं। सिंगल लेन का मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त था। इससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लोक निर्माण विभाग की ओर से अब इस मार्ग का मरम्मतीकरण व चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इसके लिए 29 करोड़ 45 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। पांच करोड़ 89 लाख रुपये की पहली किस्त रिलीज भी कर दी गई है।

    मदुरी के राहुल सिंह ने बताया

    सड़क चौड़ीकरण होने से फतेहपुर के जहानाबाद से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे मुगल रोड पर पहुंचना आसान होगा।

    असधना ने मनीष कुमार ने बताया

    सड़क सिंगल लेन होने से समस्याएं होती थीं। चौड़ीकरण होने के बाद ग्रामीणों को सहूलियत होगी। इससे व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

    इसे भी पढ़ें: हरिद्वार हाईवे पर 16 फरवरी से बंद होंगे भारी वाहन, महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा के लिए लागू होगा रूट डायवर्जन