Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: कानपुर में डिफेंस कारिडोर के पास मिला युवती का शव, सजेती में रेलवे ट्रैक पर युवक कटा

    By Udyan Shukla Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 01:06 PM (IST)

    कानपुर में साढ़ के डिफेंस कारिडोर के पास एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं सजेती थाना क्षेत्र में एक युवक का शव रेल ट्रैक पर मिला जिसके हाथ पर सुनील सिंह भाऊपुर लिखा है। पुलिस दोनों शवों की पहचान करने में जुटी है।

    Hero Image
    कानपुर में युवक और युवती के शव मिले।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में दो शव मिलने की सूचना है। साढ़ स्थित डिफेंस कारिडोर के पास युवती का शव पड़ा मिला है। वहीं, सजेती थाना क्षेत्र में एक युवक ट्रेन से कट गया। स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़ स्थित डिफेंस कारीडोर के निकट एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं, जबकि पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

    वहीं, सजेती थाना क्षेत्र के गांव सिरसा और धरछुवा गांव के पास मंगलवार सुबह रेल ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव भी मिला है। युवक के हाथ में 'सुनील सिंह भाऊपुर' नाम लिखा है। वहीं, दोपहर को रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान हो गई है। युवक फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के झाऊपुर गांव का था। उसने अपनी पत्नी को चाकू मारा था। पत्नी को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।