Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मम्मी कसम! अब गुंडागर्दी नहीं करूंगा...', युवक को तमंचा लगाने वाले आरोपितों को यूपी पुलिस ने सड़क पर पैदल घुमाया

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:33 AM (IST)

    कानपुर में चाय पी रहे युवकों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों को पुलिस ने क्षेत्र में पैदल घुमाया। आरोपितों ने माफी मांगते हुए कहा मम्मी कसम... अब गुंडागर्दी नहीं करूंगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है इन्हें पैदल घूमाने का उद्देश्य इलाके में इनकी दहशत कम करना है।

    Hero Image
    युवक को तमंचा लगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने क्षेत्र में पैदल घुमाया

    जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी के हरजेंदर नगर में चाय पी रहे युवकों को पीटकर तमंचा लगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में पैदल घुमाया। इस दौरान दोनों ने माफी मांगते हुए कहा, मम्मी कसम... अब गुंडागर्दी नहीं करूंगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। दो नामजद और एक अज्ञात समेत तीन पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ तिवारीपुर निवासी राहुल कुमार एक दोस्त के साथ शनिवार शाम हरजेंदर नगर में चाय के होटल में बैठे थे। इस दौरान विराट नगर दालमिल वाली गली अहिरवां निवासी विशाल निषाद व राजा मार्केट अर्जुन उर्फ अरमान समेत आधा दर्जन साथियों ने पहुंचकर दोनों से मारपीट की।

    आरोपितों ने सिर पर किया वार

    आरोपितों ने तमंचे की बट से राहुल के सिर पर वारकर लहूलुहान भी कर दिया था। दोनों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का वीडियो भी प्रचलित हुआ था। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि शिवकटरा मोड के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है।

    वहीं उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। इन्हें पैदल घूमाने का उद्देश्य इलाके में इनकी दहशत कम करना है। वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि हरजेंदर नगर स्थित यह चाय की दुकान रात दो बजे तक खुलती है। आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा रहने से यहां मारपीट और गाली गलौज होती रहती है।

     ट्रक पर तिरपाल बांधते एचटी लाइन की चपेट में आए खलासी की मौत

    वहीं कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में परचून का सामान लदे ट्रक पर तिरपाल बांधते समय खलासी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। चालक और साथियों ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। हमीरपुर के चांदीकला सिसोलर निवासी फूलसिंह का 23 वर्षीय बेटा आशीष ट्रक पर खलासी था।

    बड़े भाई जुगुल किशोर ने बताया कि आशीष बाबूपुरवा टीपी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट में परचून का माल लेने आया था। रविवार तड़के माल लादने के बाद वह तिरपाल बांध रहा था, तभी खड़े होने पर एचटी लाइन से छू गया। गंभीर रूप से झुलसे आशीष को ट्रांसपोर्ट कर्मी व साथी उर्सला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाबूराम मलिक की ट्रांसपोर्ट से परचून का सामान मौदहा ले जाया जा रहा था।

    इसे भी पढे़ें: यूपी में डॉक्टरों की भर्ती के लिए मेडिकल बोर्ड गठन की तैयारी, जल्द कैबिनेट में पेश किया जाएगा प्रस्ताव