UP News: कानपुर में सिपाही ने युवक को पीटा, जातिसूचक टिप्पणी का आरोप लगाकर मजदूरों ने किया हंगामा
कानपुर के श्यामनगर बाईपास पर यातायात सिपाही पर मजदूरों से मारपीट और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा है। कोयलानगर निवासी मनोज कुमार और शंकर ने सिपाही पर बदसलूकी का आरोप लगाया जिसके बाद मजदूरों ने चौराहे पर हंगामा किया। यातायात निरीक्षक समीर जावेद ने मामले की जांच करने और नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। पीड़ित पक्ष की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। श्याम नगर बाईपास पर मंगलवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब कोयलानगर निवासी मजदूर मनोज कुमार और शंकर ने एक यातायात सिपाही पर मारपीट करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया। आरोप है कि सिपाही ने चौराहे पर बैठे दो मजदूरों के साथ मारपीट करने के साथ ही बदसलूकी की। मजदूर मनोज ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया।
घटना से आक्रोशित होकर मजदूरों ने चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। मौके की नजाकत को देखते हुए यातायात सिपाही वहां से भाग निकला।
इस संबंध में यातायात निरीक्षक समीर जावेद ने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।