Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: पत्नी को किसी से बात करने से रोका तो छोड़कर चली गई, परेशान होकर पति गंगा में कूदा

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:37 PM (IST)

    कानपुर के नवाबगंज में गंगा बैराज के गेट नंबर 26 के पास एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद गोताखोरों को युवक की तलाश में लगाया गया। युवक की पहचान उन्नाव के राघवेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस और जल पुलिस मिलकर युवक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    पुल पर बाइक खड़ी कर युवक ने गंगा में छलांग लगाई।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पत्नी के छोड़कर जाने से क्षुब्ध उन्नाव के युवक ने शुक्रवार सुबह बैराज से गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे बिजली कटौती के चलते पुलिस बैराज का गेट बंद नहीं करा सकी और बहाव तेज होने के कारण गोताखोर नदी में नहीं उतरे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित स्वजन ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी। हंगामे की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्वजन को शांत कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक स्वजन ने बैराज से उन्नाव जाने वाली लेन पर यातायात बाधित रखा।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: शाबास कानपुर पुलिस, राह चलते शोहदे ने छात्रा को बैड टैच किया, 24 घंटे में मारी गोली

    उन्नाव के परियर पावा गांव निवासी नन्हकू ने बताया कि 26 वर्षीय बेटे ओमप्रकाश उर्फ राबिंद की शादी चार साल पहले उन्नाव के मोहान दाउदपुर की सीमा से हुई थी। दोनों की तीन साल की एक बेटी वंशिका है। नन्हकू ने बताया कि परिवार में पत्नी रामदुलारी, बड़ा बेटा गोविंद और तीन बेटियां हैं। पिछले साल उन्होंने सिकंदरपुर सरौसी के लालूपुर में मकान बनवाया था, जहां परिवार के साथ रहते हैं। 

    बड़े भाई गोविंद ने बताया कि ओमप्रकाश पत्नी सीमा और बेटी के साथ अलग रहता है। उसने बताया कि करीब 10 दिन पहले ओमप्रकाश का पत्नी सीमा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसकी वजह से वह बेटी वंशिका को छोड़कर मायके चली गई थी। ओमप्रकाश ने सीमा को फोन किया तो उसने बात करने से साफ इनकार कर दिया। गोविंद का आरोप है कि ससुरालीजन ओमप्रकाश को प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके बाद वह परेशान था। 

    शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे ओमप्रकाश मां रामदुलारी से बेटी के लिये दूध लाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकला था। जिसके बाद वह गंगा बैराज पहुंचा और पुल पर बाइक खड़ी करके गेट नंबर 26 से गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों ने कोहना पुलिस को दी। तो पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर गोविंद को फोन कर घटना की जानकारी दी। स्वजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव के कारण गोताखोर नदी में नहीं उतरे। 

    वहीं, बिजली कटौती के कारण गंगा बैराज के गेट भी बंद नहीं हो सके। करीब दो घंटे तक गेट बंद न होने और गोताखोरों के न उतरने के कारण आक्रोशित स्वजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया, ग्वालटोली, नवाबगंज, अनवरगंज, काकादेव, रायपुरवा समेत पांच थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। 

    नवाबगंज थाना प्रभारी केशवकुमार तिवारी ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने गेट बंद कराकर ओमप्रकाश की तलाश में गोताखोर उतारे। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि जल पुलिस के साथ स्थानीय व शुक्लागंज के गोताखोरों की टीम लगाई गई है। एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि जल पुलिस के साथ ही गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है तेज बहाव के चलते अभियान में दिक्कत आ रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner