Kanpur News: शाबास कानपुर पुलिस, राह चलते शोहदे ने छात्रा को बैड टैच किया, 24 घंटे में मारी गोली
कानपुर में 16 जुलाई को छात्रा को बैड टच करने वाला शोहदे को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारी। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसने चकेरी क्षेत्र में एक छात्रा को बैड टच किया था। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी और खूब वायरल हो रही थी।

जागरण संवाददाता,कानपुर। सनिगवां में बाइक सवार युवक ने 16 जुलाई को सरेराह छात्रा से छेड़छाड़ (बैडटच) और अश्लील टिप्पणी की। घटना सीसी कैमरे में प्रचलित हुई और इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचलित हुई, जिसके बाद हरकत में आई चकेरी पुलिस ने फुटेज के आधार आरोपित की पहचान कर गुरुवार रात कुरियां गांव के पास दबिश देने पहुंची।
आरोपित ने पुलिस को देख उन पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने फायर किया और मुठभेड़ में आरोपित के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कस्टडी मे वह रो पड़ा। बोला-बहुत बड़ी गलती हो गई।
सनिगवां निवासी 17 वर्षीय इंटर की छात्रा बुधवार शाम विश्वकर्मा मंदिर के पास सहेली के घर किताब लेने जा रही थी। तभी बाइक सवार नकाबपोश शोहदे ने छात्रा से सरेराह अश्लील टिप्पणी करते हुए बैड टच करते हुए निकल गया। उसकी हरकतों से छात्रा हड़बड़ा गई। घर पहुंच पीड़िता ने स्वजन को घटना बताई। इसके बाद वह चकेरी थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने जांच की तो घटनास्थल के पास एक सीसी कैमरे में घटना दिखी। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आगे के कैमरे जांचे। एक कैमरे की फुटेज में बाइक का नंबर मिल गया। जांच में बाइक बर्रा विश्वबैंक के के ब्लाक निवासी आदित्य गुप्ता के नाम पर पंजीकृत निकली। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए गुरुवार देर शाम घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
स्वजन से जानकारी हुई कि आदित्य फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता है।घरवालों से मिला उसका मोबाइल नंबर भी बंद होने से पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सीसी कैमरे में दिखा युवक कोरियां से सनिगवां की रेलवे लाइन की तरफ जाते दिखा है।
इस पर चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला, चौकी प्रभारी अंकित खटाना समेत थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिसकर्मियों को देख आरोपित आदित्य ने फायर कर दिया, जिस पर जवाब में पुलिसकर्मी ने भी फायर किया। गोली आदित्य के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिसकर्मी ने उसे गिरफ्तार किया और कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया।
रोते हुए बोला-बहुत बड़ी गलती हो गई
सनिगवां और कोरिया के बीच मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया छेड़छाड़ का आरोपित पुलिस के सामने रो पड़ा। बोला, बहुत बड़ी गलती हो गई। जिंदगी भर ये गलती याद रहेगी। अब कभी किसी लड़की को गलत नजर से नहीं देंखूंगा। पुलिस ने आराेपित के खिलाफ छेड़छाड़ के अलावा शस्त्र अधिनियम में भी एक मुकदमा चकेरी थाने में दर्जकर\\B \\Bशुक्रवार को जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।