Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में दर्दनाक घटना; पति दरवाजा पीटता रहा पत्नी ने आंखों के सामने फंदा लगा दे दी जान

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:38 PM (IST)

    कानपुर के सचेंडी में मायके जाने को लेकर विवाद के बाद पत्नी ने पति के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। वहीं नरवल में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने से दुखी युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी।

    Hero Image
    सचेंडी आत्महत्या : प्रभा उर्फ राधा की फाइल फोटो। स्वजन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सचेंडी के भीमसेन में मायके जाने को लेकर दंपती के बीच हुए विवाद के बाद महिला ने अंदर से दरवाजा बंदकर पति के सामने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी को आत्महत्या से रोकने के साथ ही पति करीब 20 मिनट तक दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन तब तक महिला ने आत्महत्या कर ली। स्वजन ने पति पर शराब पीकर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। ससुरालीजन का कहना है कि महिला पूर्व में भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीमसेन निवासी कुलदीप वर्मा की चार साल पहले फतेहपुर की रूसी निवासी 24 वर्षीय प्रभा उर्फ राधा से शादी हुई थी। दोनों की तीन वर्षीय बेटी यशी और चार माह का बेटा यशु है। कुलदीप सीमेंट लोडिंग का काम करता है। कुलदीप के बड़े भाई दिलीप और मुकेश ने बताया कि दंपती के बीच अक्सर छोटी–छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था। इस कारण वह करीब पांच सालों से परिवार से अलग रहने लगा था। सोमवार को प्रभा अपने मायके जाना चाहती थी, मना करने पर उसका कुलदीप से विवाद होने लगा। झगड़े के बाद कुलदीप कमरे में चला गया।

    कुछ देर बाद लौटा तो देखा कमरा बंद कर गमछे से फंदा लगा रही थी। इस दौरान कुलदीप ने लोगों को एकत्र दरवाजा तोड़ना शुरू किया, लेकिन तब तक प्रभा फंदे पर लटक गई। कुलदीप की चचेरी बहन राखी ने बताया कि भाभी प्रभा का अक्सर विवाद होता था, जिसके बाद वह मायके चली जाती थी। भाभी पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन हम लोगों ने मौके पर पहुंच भाभी को बचाया।

    इस दौरान उसने आत्महत्या से बचाने के बाद प्रभा का एक वीडियो भी दिखाया। जिसमें प्रभा ससुरालीजन से कह रही थी कि कितने बार बचाओगे, एक न एक दिन फांसी लगा लूंगी। मेरे होने का एहसास नहीं है, मेरे जाने का एहसास होगा। वहीं प्रभा की बहन सपना ने बताया कि कुलदीप शराब का लती है, आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर आकर मारपीट करता था, जिस कारण से बहन का उससे विवाद होता था।

    कई बार विवाद के बाद बहन मेरे घर में आकर ठहरी थी। इसके बाद कुलदीप मान–मनौव्व्ल कर उसे ले गया था। सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है स्वजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

    इधर, पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने से क्षुब्ध युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

    नरवल में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने पाने के गम में फतेहपुर रेलवे ट्रैक पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को स्वजन ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक की पहचान की। नरवल के सिकठिया पुरवामीर निवासी 25 वर्षीय अनिल साहू मुंबई में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में काम करता थे। बीते फरवरी माह में साढ़ निवासी सेजल से उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद से वह पत्नी के साथ मुंबई में रह रहा था। जबकि गांव में मां शारदा, पिता रामपाल व दो बड़े भाई नीरज और मुकेश रहते थे। मुकेश ने बताया कि 26 जुलाई को पिता भैंस चराने गए थे, इस दौरान वह अचानक तालाब किनारे गिर गए। ग्रामीणों की जानकारी पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।