Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: बहन से छेड़छाड़ का बदला , एक ने तार से गला कसा, दूसरे ने गर्दन पर चाकू मारे

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:19 PM (IST)

    Kanpur News रंजिश और बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए एक युवक की दो लोगों ने हत्या कर दी। गाड़ी चोरी की योजना बनाने के बहाने दोस्त ने फोन कर बुलाया था। एक नए तार से गला कसा तो दूसरे ने गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए थे। पुलिस ने दोनों हत्यारोपित को पकड़ लिया है।

    Hero Image
    कानपुर के जाजमऊ में लोडर चालक के हत्यारोपित।

    जागरण संवाददाता कानपुर। जाजमऊ में युवक की बेरहमी से हत्या के मामले का राजफाश हो गया है। बहन की हत्या और रंजिश की वजह से युवक को मार डाला। एक दोस्त ने गला तार से कसा और दूसरे ने गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाजमऊ में लोडर चालक की हत्या उसके ही दोस्तों ने दो साल पुरानी रंजिश और बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए की थी।एक दोस्त ने उसे गाड़ी चोरी करने की योजना बनाने के बहाने फोन कर बुलाया और गंगा किनारे तार से पहले तार से गला कसा और दूसरे ने चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपितों ने शव के साथ सेल्फी भी खींची। जाजमऊ पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

    जाजमऊ के बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी टेनरी कर्मी रियाज का 20 वर्षीय अरबाज खान लोडर चालक था। उसके छोटे भाई सलमान ने बताया कि सोमवार की रात करीब बजे अरबाज घर आया था। इसके बाद खाना खाकर छत पर चला गया। इस दौरान उसके फोन पर किसी की कई काल आ रही थी। एक काल अरबाज ने रिसीव की और तुरंत ही घर से निकल गया।रात भर वह घर नहीं आया। उसकी तलाश की जा रही थी। सुबह लोगों से पता चला कि भाई का शव ऊंचा टीला के पास घर से करीब 100 मीटर दूर गंगा किनारे मिला है।

    डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पिता ने पिता पुत्र समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि मुहल्ले के शोएब ने वर्ष 2023 में बेटी से छेड़छाड़ की थी। विरोध पर मारपीट की, जिसपर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस टीम इस बिंदू पर जांच करने के लिए आरोपित के परिवार समेत कई लोगों को उठाकर पूछताछ की।

    शोएब से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अरबाज से काफी समय से बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने दोस्त समीर से बात की। पुलिस ने समीर को उठाया तो उसने घटना कबूली। समीर ने पुलिस को बताया कि उसके शोएब की एक बहन से प्रेम प्रसंग थे, लेकिन अरबाज भी उसकी प्रेमिका से छेड़छाड़ करता और अन्य लोगों से भी उसे परेशान करवाता था। इसीलिए उसे रास्ते से हटाना चाहता था, लेकिन इसबीच अरबाज का गंगा में छलांग लगाते वीडियो प्रचलित होने पर वह जेल चला गया। रविवार को वह जमानत पर छूटा।

    समीर ने बताया कि अरबाज उसके पास आया और गाड़ी चोरी करने की योजना बनाने लगा। इस पर शोएब से बात की तो हत्या करने का मौका मिला। सोमवार देर रात अरबाज को फोन कर गंगा किनारे बुलाया और गला कसने के बाद चाकू से गर्दन में वार कर हत्या कर दी। दोनों दोस्तों में अरबाज के खिलाफ इतनी नफरत थी कि उंसक शव के साथ सेल्फी भी ली।डीसीपी ने बताया कि आरोपितों ने चाकू गंगा में फेंक दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।