Deh Vyapar Case: कानपुर के कल्याणपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार, चार नाबालिग लड़कियां
कानपुर के कल्याणपुर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। छापे में दो संचालकों समेत 11 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनमें चार नाबालिग हैं। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों की फोटो भेजकर सौदा करते थे और होटलों में भेजते थे। पुलिस को कई होटलों के मैनेजरों के शामिल होने का शक है जिसकी जांच चल रही है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर सेक्स रैकेट का फंडा फोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो संचालकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। लड़कियों की फोटो भेजने के लिए शातिर वाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करते थे। सौदा तय होने पर लड़कियों को होटलों में भेजा जाता था। पूछताछ में कई होटलों और गेस्ट हाउसों के मैनेजरों के संपर्क में होने की बात सामने आयी है। पुलिस अब उनकी पड़ताल करने में जुट गई है।
अशोक नगर इलाके में उर्विल उर्फ शुभम कटियार के घर से सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी। पुलिस ने मौके से संचालक शुभम कटियार और उसके साथी आशीष पाल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से चार नाबालिग है। पुलिस ने मकान से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है।
पूछताछ में बताया कि लड़कियों की फोटो वह वाट्सएप ग्रुप में डालते थे, जिसके बाद दो हजार से लेकर दस हजार तक सौदा तय होता था। सौदा तय होने के बाद लड़कियों को ग्राहक का नम्बर देकर होटल या गेस्ट हाउस में भेज दिया जाता था। वहीं, पुलिस को उर्विल की मां और मौसी की भूमिका भी जांच कर रही है। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि मामले में 11 लोग गिरफ्तार किए गए है, जिनमें से चार नाबालिग है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Video Viral: बस में मोबाइल चार्जिंग को लेकर महिला और युवती में चले लात घूंसे, पुलिस ने पीछाकर रोका
होटलों की आड़ में देहव्यापार का कारोबार
कल्याणपुर इलाके में जगह जगह गेस्ट हाउस और होटल बने हुए है।लगभग सभी में कमरे किराए पर उठाए जाते है। तमाम होटल ऐसे हैं, जो रिहायशी इलाकों में है। ज्यादातर जगहों पर मालिक सीधे तौर पर शामिल न होकर लीज पर देकर मोटा किराया वसूल रहे है, लेकिन इन सबके बावजूद पुलिस नजरअंदाजी भी इस पर सवाल खड़े कर रही है। कुछ दिन पूर्व भी महिला होटल तिराहे के पास एक होटल में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था, लेकिन पुलिस ने उसे दबा दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।