कानपुर में सीवर खुदाई को लेकर मचा हंगामा, आपस में व्यापारी भिड़े; मची अफरा-तफरी
कानपुर के गोविंद नगर में सीवर लाइन की खुदाई के प्रस्ताव के विरोध में व्यापारियों ने हंगामा किया और दुकानें बंद कर दीं। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर काम रोकने की मांग की। रात में खुदाई शुरू होने पर व्यापारियों ने सड़क जाम कर दी, जिसके बाद पुलिस ने काम रुकवा दिया। व्यापारियों को खुदाई से कारोबार पर असर पड़ने की चिंता है।

गोविंद नगर में सड़क पर जाम लगाए व्यापारी। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। गोविंद नगर में सीवर लाइन खुदाई के प्रस्ताव के विरोध में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। व्यापारियों ने दुकानें बंद करके नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर के व्यापारी सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात करके व्यापार की दुहाई देकर काम रुकवाने का अनुरोध किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपा।
हालांकि देर रात सीवर डालने के लिए सड़क खोदने का काम शुरू हुआ तो व्यापारी सड़क पर उतर पड़े और जाम लगा दिया। दबाव बढ़ा तो पुलिस ने काम रुकवा दिया और खोदी गई सड़क भी बराबर कर दी गई। अब प्रशासन, नगर निगम और पुलिस अधिकारियों की वार्ता के बाद इस काम को लेकर आगे कोई फैसला किया जाएगा।
गोविंद नगर के भगत सिंह मार्केट मार्ग में सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई का काम शुरू होना है। तीन करोड़ रुपये की लागत में सीवर लाइन डालने के साथ ही सड़क, फुटपाथ व नाली भी बननी है। इससे क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी को बारिश के मौसम में सीवर भराव की समस्या से निजात मिल सकेगा। हालांकि स्थानीय व्यापारी इस काम का विरोध कर रहे हैं।
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाटनी का कहना है कि सीवर लाइन की खुदाई से उनके कारोबार पर असर पड़ेगा। खुदाई के चलते ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो जाएगा। अगले कुछ महीनों में सहालग का मौसम है और इसी दौरान खोदाई से उनका व्यापार चौपट हो जाएगा। सोमवार को व्यापारियों ने दुकान की चाबियां नगर आयुक्त को सौंपने की चेतावनी दी थी।

मंगलवार को व्यापारियों ने दुकानें बंद करके नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा और जिलाध्यक्ष गुरजिंदर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद डीएम को समस्या बताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान डीएम ने व्यापारियों को यथासंभव मदद का भी आश्वासन दिया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में अमित बत्रा, पम्मी खालसा, मनीष कपूर, देशपाल हांडा, गुलाब भोजवानी, मनीष वसंदानी, ललित जसलानी, मन्नू भवरानी आदि व्यापारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में IGRS रैंकिंग में कानपुर की स्थिति अच्छी नहीं, 12 विभागों को कारण बताओ नोटिस
इधर रात करीब साढ़े दस बजे पार्षद नवीन पंडित व नगर निगम का दस्ता मौके पर पहुंचा और सड़क की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया। जैसे ही स्थानीय व्यापारियों को इस बात का पता चला, तो वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। व्यापारियों ने सड़क घेरकर जाम लगा दिया।
इस बीच दबाव बढ़ने पर पार्षद व नगर निगम के अधिकारी मौके से चले गए। बाद में गोविंदनगर पुलिस ने मोर्चा संभाला। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने व्यापारियों से कई बार वार्ता की और ऊपर से मिले निर्देशों के आधार पर खोदी गई सड़क दोबारा से समतल करा दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।