Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Accident: 'बिटिया को बचा नहीं पाए भइया', स्कूली वैन हादसे ने सूना कर दिया घर का आंगन

    By atul mishra Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 01:17 PM (IST)

    अरौल में आठ फरवरी को हुए स्कूली वैन हादसे में घायल आंकिन गांव निवासी छात्रा निष्ठा की भी मौत से स्वजन बेहाल हैं। ताऊ राघवेन्द्र ने बताया कि कक्षा दो में पढ़ने वाली निष्ठा परिवार के साथ ही पूरे गांव की दुलारी थी। राघवेन्द्र रिश्तेदारों से लिपटकर रोते हुए बोले- भइया जान लगा दी फिर भी बिटिया को हम बचा नहीं पाए

    Hero Image
    'बिटिया को बचा नहीं पाए भइया', स्कूली वैन हादसे ने सूना कर दिया घर का आंगन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अरौल में आठ फरवरी को हुए स्कूली वैन हादसे में घायल आंकिन गांव निवासी छात्रा निष्ठा की भी मौत से स्वजन बेहाल हैं। ताऊ राघवेन्द्र ने बताया कि कक्षा दो में पढ़ने वाली निष्ठा परिवार के साथ ही पूरे गांव की दुलारी थी। परिवार में उसका पांच वर्षीय छोटा भाई शिवम और मां दिशा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राघवेन्द्र रिश्तेदारों से लिपटकर रोते हुए बोले- भइया जान लगा दी, फिर भी बिटिया को हम बचा नहीं पाए, हमारा आंगन सूना हो गया। निष्ठा की मौत की खबर सुन अस्पताल में ही भर्ती छात्र सूर्यांश के पिता रजनीश त्रिपाठी और छात्रा अनिका के बाबा उमेश कटियार भी स्वजन को सांत्वना देने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं, सभी बच्चे एक साथ खेलते थे।

    फूल सी बच्ची का पोस्टमार्टम करने में हाथ कांपे

    आठ वर्षीय मासूम निष्ठा के पोस्टमार्टम के लिए अरौल पुलिस ने पंचायतनामे की कार्रवाई की, जिसके बाद देर शाम उसका पोस्टमार्टम कराया गया। फूल सी बच्ची का पोस्टमार्टम करने में हाथ कांप गए।

    ये भी पढ़ें -

    UP Politics: यूपी के लिए कांग्रेस ने बना लिया Plan-B, इस तरह से BJP को घेरने की तैयारी; सपा को भी होगी दिक्कत

    Legislative Assembly: आप अपने मोबाइल पर देख सकेंगे विधानसभा की कार्यवाहियां, बस इस एप को करना है डाउनलोड