Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Legislative Assembly: आप अपने मोबाइल पर देख सकेंगे विधानसभा की कार्यवाहियां, बस इस एप को करना है डाउनलोड

    By Rajeev Dixit Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 12:06 PM (IST)

    फरवरी 2023 के बाद से अब तक विधान सभा की कार्यवाहियों को डिजिटाइज्ड प्रारूप में एप में जल्द ही अपलोड कर इसे अपडेट किया जाएगा। कोई भी विधायक इस एप पर जाकर अपना नाम दर्ज कर सर्च करेंगे तो उनसे संबंधित समस्त कार्यवाही स्मार्टफोन के स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। विधायक हों या आम नागरिक वे इस एप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर विधान सभा की कार्यवाही देख सकेंगे।

    Hero Image
    Legislative Assembly: आप अपने मोबाइल पर देख सकेंगे विधानसभा की कार्यवाहियां, बस इस एप को करना है डाउनलोड

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही डिजिटल प्रारूप में अब मोबाइल एप के माध्यम से आनलाइन देखी जा सकेगी। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को सचिवालय के तिलक हाल में ‘यूपी वीएस इंटेलिजेंट सर्च’ मोबाइल एप का शुभारंभ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप पर आठ जनवरी, 1887 को इलाहाबाद के थार्नहिल मेमोरियल हाल में ‘नार्थ वेस्टर्न प्रोविन्सेज एंड अवध लेजिस्लेटिव कौंसिल’ की संपन्न हुई प्रथम बैठक से लेकर फरवरी, 2023 तक की विधान सभा की संपूर्ण कार्यवाहियां आनलाइन उपलब्ध हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर और एपल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

    मोबाइल एप के शुभारंभ के बाद महाना ने बताया कि फरवरी 2023 के बाद से अब तक विधान सभा की कार्यवाहियों को डिजिटाइज्ड प्रारूप में एप में जल्द ही अपलोड कर इसे अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक इस एप पर जाकर अपना नाम दर्ज कर सर्च करेंगे तो उनसे संबंधित समस्त कार्यवाही स्मार्टफोन के स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।

    सभी देख सकेंगे विधानसभा की कार्यवाही

    विधायक हों या आम नागरिक, वे इस एप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर विधान सभा की कार्यवाही देख सकेंगे। इससे विधानसभा सदस्यों को सुविधा होगी, उनकी कार्यशैली और सदन के अंदर उनके प्रदर्शन में सुधार आएगा क्योंकि एप के माध्यम से सदन के अंदर उन पर आम जनता की भी नजर होगी।

    महाना ने बताया कि इस एप में विधानसभा से संबंधित हर तरह का विवरण मिल सकेगा। एप का उपयोग करते हुए विधानसभा सदस्य के साथ ही आम जनमानस भी पुरानी कार्यवाहियों से संबंधित किसी प्रकार की सूचना सर्च कर सकते हैं।

    साथ ही, इस एप में केंद्र व उप्र सरकार के सरकारी व असरकारी गजट, महत्वपूर्ण विषयों पर समाचारपत्रों की न्यूजपेपर की क्लिपिंग्स तथा वर्तमान में निर्वाचित सदस्यों का जीवन परिचय भी उपलब्ध है। न्यूजपेपर क्लिपिंग्स में महत्वपूर्ण विषयों को विषयवार बांटा गया है, जिसके माध्यम से एप से किसी भी विषय पर हुई गतिविधियों को सर्च कर उसके विषय में विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इस एप से शोध छात्रों को भी मदद मिलेगी।

    ये भी पढ़ें -

    Ayodhya: रामलला के दर्शन कर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताई दिल की बात, सीएम मान बोले- लंबे समय से..

    UP Politics: यूपी के लिए कांग्रेस ने बना लिया Plan-B, इस तरह से BJP को घेरने की तैयारी; सपा को भी होगी दिक्कत

    comedy show banner