Kanpur News: टीचर का टार्चर, ढाई साल के मासूम बच्ची को गिराकर पीटा, मारे कई थप्पड़, Video Viral
Kanpur News कानपुर के साकेतनगर क्षेत्र के स्कूल में टीचर का टार्चर देखने को मिला। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्कूल के सीसीटीवी में दिख रहा है कि टीचर एक ढाई साल की मासूम बच्ची को गिराकर पीट रही है। उसे थप्पड़ मार रही है। मामला सामने आने पर टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर (Kanpur) के साकेतनगर स्थित प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने मंगलवार को मामूली बात पर ढाई साल की मासूम एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे, जिससे उसके गाल पर उंगलियां छप गईं। छुट्टी के बाद पिता उसे लेने पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने बहानेबाजी कर मामले को छिपाने का प्रयास किया, लेकिन हकीकत सामने आ गई।
इस पर नाराज परिवार वालों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो प्रबंधन ने शुक्रवार को शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया। हालांकि स्वजन ने कार्रवाई के लिए किदवईनगर थाने में तहरीर दी है।
साकेत नगर निवासी कारोबारी ने अपनी ढाई साल की बेटी का प्रवेश एक जुलाई को इलाके के ही एक स्कूल में कराया था। पहले तो वह हंसी खुशी स्कूल जा रही थी, लेकिन फिर उसके स्कूल जाने से कतराने पर स्वजन कुछ समझ नहीं पाए। उन्होंने जबरन उसे स्कूल छोड़ने लगे। उन्होंने सोचा कि शायद पहली बार स्कूल जाना पड़ रहा है, इसलिए ऐसा हो, लेकिन 15 जुलाई को छुट्टी के बाद स्कूल लेने पहुंचे थे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी स्कूल स्टाफ ने बेटी को नहीं बुलाया तो उन्हें शक हुआ।
विरोध पर 15 मिनट बाद उसको लेकर आए। बताया कि खेलने के दौरान बच्चे लड़ गए थे, जिससे उसके गाल, माथे और कान मं चोट लग गई है। उन्होंने सीसी कैमरे की फुटेज दिखाने को कहा तो स्कूल संचालक के वाट्सएप पर भेजने की बात कहने पर वह घर चले आए। शाम को स्कूल की दो शिक्षिकाएं गिफ्ट लेकर घर पहुुंचीं तो उनका शक यकीन में बदल गया।
अगले दिन स्कूल पहुंचकर सीसी कैमरे के फुटेज देखे तो हकीकत सामने आ गई। आरोपित शिक्षिका मामले को रफादफा कराने के गिफ्ट लेकर पहुंची थी। कारोबारी ने स्कूल प्रबंधन पर भी लापरवाही बतरने का आरोप लगाया।
कहा, उन्होंने जानकर मामले को छिपाने का प्रयास किया। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मासूम के पिता की शिकायत पर स्कूल संचालक को थाने बुलाया गया था। हालांकि स्वजन ने अभी कार्रवाई से इन्कार किया है। अगर वह मुकदमा दर्ज कराते हैं तो आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।