चोर का शोर मचाने वालों को यूपी पुलिस का जवाब, 38 भेजे गए जेल, संदिग्ध जगहों पर नजर
Kanpur Theft Rumors कानपुर में चोरों और ड्रोन की अफवाहों से माहौल बिगड़ रहा है। पुलिस ने अफवाह फैलाने और मारपीट करने के आरोप में 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 28 संदिग्ध स्थानों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। ग्रामीण क्षेत्र हों या फिर शहरी। इन दिनों ड्रोन दिखने और चोरों के होने का शोर तेजी से सुनाई दे रहा है। अफवाहों के बीच लोगों की भीड़ संदिग्ध समझ लोगों को बेरहमी से पीट रही है, जिससे लोगों की जान पर बन जा रही है। बढ़ती अफवाहों व बिगड़ते माहौल को रोकने के लिए दो दिनों से कमिश्नरेट पुलिस एक्शन मोड पर है। सोमवार देर रात तक डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी समेत अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में रहे
और लोगों को जागरूक करते रहे। साथ ही मारपीट करने वाले 38 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानाक्षेत्रों में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस अधिकारी ने लोगों को स्पष्ट कहा कि अगर कहीं चोरों के आने या चोरी की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचनाएं दें, लेकिन किसी ने कानून अपने हाथ लिया तो कार्रवाई तय है।
सोमवार देर रात भी चकेरी, महाराजपुर, नर्वल थाना क्षेत्रों में चोरों का शोर मचाते हुए लोगों की भीड़ सड़कों पर दौड़ पड़ रही है। उन्हें समझाने और अफवाह न फैलाने के लिए रात में अधिकारियों के साथ जगह-जगह पहुंच जागरूक किया गया। चकेरी, कृष्णा नगर समेत स्थानों पर अफवाह फैलाने और पुलिस की बात न मान लोगों को भ्रमित करने वाले 19 लोगों को चिह्नित किया गया।
इसमें न्यू आजाद नगर के सतबरी रोड निवासी अश्वनी कुमार उर्फ गोलू, अश्वनी कुमार सेन उर्फ मुकुल, धर्मेंद्र कुमार, राकेश पाल, कांशीराम कालोनी निवासी अमन कुशवाहा, गगन सोनकर, मो. शमीम, शुभम कुमार, प्रिंस केसरी, आसिफ अहमद, सलमान अहमद, सनिगवां डबल स्टोरी निवासी जीशान खान, गांधीग्राम निवासी साहिल तिवारी, लाल बंगला काजीखेड़ा निवासी अंकित सिंह, अनीश मिश्रा, अभिषेक, विशाल गौतम, गंगागंज निवासी हरिपाल समेत भूपेंद्र के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।
इसी तरह से नर्वल में सोनू व विनय और महाराजपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, जूही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार देर रात मिलिट्री कैंप एरिया में आसमान में ड्रोन दिखने और चोरों के आने की अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, जिससे लाेग सड़क पर लाठी-डंडे लेकर आ गए थे। उन्हें समझाकर शांत कराया और सुरक्षा का भरोसा दिलाने हुए वापस कर दिया, लेकिन अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर लिया।
इनमें झकरकटी पुल के नीचे रहने वाले अमन, परमपुरवा कच्ची बस्ती के अमन प्रजापति, सिकंदर केसरिया और केतन वर्मा, मिलिट्री कैंप के आकाश, इकबाल अहमद, रिजवान, नावेद खां, मो. आसिफ और ढकनापुरवा के अजय साहू हैं। मामले में मिलिट्री कैंप चौकी प्रभारी गौरव चौधरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया है। वहीं, शिवराजपुर से तीन और चाैबेपुर से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
संदिग्ध स्थान पर रात में पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
चोरी की बढ़ती घटनाएं व चोरों की अफवाहों से निपटने के लिए अधिकारियों ने रणनीति भी बनाई। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय आधी रात में महाराजपुर के कमालपुर गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर जागरूक किया। एसीपी चकेरी ने बताया कि उन्होंने चकेरी, महाराजपुर, नर्वल क्षेत्र में 28 संदिग्ध स्थानों को चिह्नित कराया है, जहां चोरों की अफवाह ज्यादा उड़ाई गई। इन स्थानों पर 90 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है, जो रात में गश्त करेंगी। अस्थायी पिकेट बनाकर चेकिंग भी की जाएगी। एसीपी ने बताया कि गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों को बनाकर सक्रिय किया गया है। सभी गांवों के पुलिस वाट्सएप ग्रुप बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।