Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवारों को टक्कर मारकर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलटी, पिता-पुत्र की मौत; ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:56 AM (IST)

    कानपुर के घाटमपुर में साढ़-जहानाबाद मार्ग पर एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी और टक्कर के बाद खड्ड में पलट गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

    Hero Image
    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बस व वहां मौजूद ग्रामीण और पुलिसकर्मी। जागरण

    संवाद सहयोगी, घाटमपुर (कानपुर)। साढ़-जहानाबाद मार्ग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस बाइक सवारों को टक्कर मारकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गईं। जबकि, स्कूली बच्चों को मामूली चोट आई हैं। राहगीरों ने आनन-फानन में बस से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह 40 के करीब स्कूली बच्चों को लेकर एक प्राइवेट बस गोपालपुर स्थित स्कूल आ रही थी। इसी दौरान बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिर गए और बस ने उन्हें कुचल दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में पलट गई।

    हादसे में बाइक सवार पालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मुन्ना की मौत हो गई। जबकि, बाइक चला रहा उनका 25 वर्षीय बेटा राजू व बेटी 20 साल की प्रियंका घायल हो गई। राजू को अस्पताल भेजा गया। वहीं, राहगीरों व ग्रामीणों ने बस से स्कूली बच्चों को भी निकालना शुरू किया।

    सूचना पर पुलिस भी पहुंची। सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्कूली बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई है। जबकि, राजू की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

    बताया कि राजू अपने पिता की आंख का आपरेशन कराने कानपुर जा रहा था। पिता-पुत्र की मौत के बाद पहुंचे स्वजन भड़क गए और रास्ते पर जाम लगा दिया। साढ़ पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

    साढ़ इंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई है। बस में 40 के करीब बच्चे थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। मौके पर जांच की जा रही है।

    कार द्वारा टक्कर मारने की अफवाह उड़ाई

    हादसे के तुरंत बाद कार द्वारा बाइक सवारों को टक्कर मारने की अफवाह उड़ाई गई। बताया गया कि कार की टक्कर से बाइक सवार बस के सामने आए, जिससे बस पलट गई। हालांकि, पुलिस ने उसे गलत बताया है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 18 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया बाहर