Kanpur News: चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 18 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया बाहर
कानपुर के बेकनगंज में गुरुवार सुबह एक चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई जिससे दो परिवारों के 18 सदस्य अंदर फंस गए। दमकल की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और पड़ोसियों की छत के माध्यम से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग को दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया गया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। बेकनगंज में घनी बस्ती में गुरुवार सुबह चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई।आग की लपटों के बीच दो परिवार के 18 लोग फंस गए। मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंचीं और रेस्क्यू कर अंदर फंसे परिवार को पड़ोसी की छत से सुरक्षित बाहर निकाला। तब जाकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बेकनगंज के गोरा कब्रिस्तान के पास स्क्रैब कारोबारी शकील अहमद का चार मंजिला मकान है, जिसके भूतल में उनके करीब 15 मजदूर रहते हैं, जबकी पहली मंजिल पर पप्पू अपने बेटे के साथ कबाड़ वाली पन्नी का काम करते हैं।
दूसरी मंजिल इजहारुल हक, मां कहनूरबीवी, पिता जियाहूल हक व तीन अन्य भाई रहते हैं। वहीं, तीसरी और चौथी मंजिल में शिक्षक हाफिज मोहमद इरशाद पत्नी रानी उर्फ सुमैया नौ बेटी-बेटों और मां नाजमा के साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह पप्पू का कमरा बंद था। वह घर और नहीं थे।
इसी बीच शॉर्ट सर्किट से उनके कमरे में आग लग गई। कुछ ही देर ने आग की लपटें बढ़ी और दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल में रह रहे लोग फंस गए। चीख पुकार सुनकर पास में टट्टर डालकर अवैध रूप से कबाड़ का काम कर रहे लोग आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुटे, जिसमें राकिब समेत तीन लोग झुलस गए।
इसी बीच सीएफओ दीपक शर्मा समेत दमकल की आठ गाड़ियां पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू कर पहले अंदर फंसे परिवार को तीसरी मंजिल की खिड़की से पड़ोसी दिलशाद की छत पर सुरक्षित उतरवाया। इसके बाद आग बुझाना शुरू की।
करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया घनी बस्ती की वजह से थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग भी बुझा ली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।