Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ring Road: रिंग रोड का टेंडर पास, गंगा पर बनेगा ओवरब्रिज; इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 02:10 PM (IST)

    एनएचएआइ रिंग रोड प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। सोमवार देर रात एनएचएआइ मुख्यालय से रिंग रोड के पैकेज तीन का टेंडर फाइनल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ring Road: रिंग रोड का टेंडर पास, गंगा पर बनेगा ओवरब्रिज; इन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा

    ऋषि दीक्षित, कानपुर। एनएचएआइ रिंग रोड प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। सोमवार देर रात एनएचएआइ मुख्यालय से रिंग रोड के पैकेज तीन का टेंडर फाइनल कर दिया गया। इस पैकेज में रूमा और उन्नाव के आटा के बीच गंगा नदी पर 1.2 किलोमीटर लंबा पुल भी बनेगा, जो भविष्य में जाजमऊ गंगा पुल का विकल्प भी बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग रोड इस हिस्से के जरिये कानपुर-प्रयागराज हाईवे और लखनऊ एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। एनएचएआइ ने रिंग रोड के पैकेज तीन के तहत कानपुर नगर जिले के रमईपुर के जरकला गांव से उन्नाव जिले के आटा गांव के बीच 19.235 किमी हिस्से का टेंडर एक हजार करोड़ रुपये में आमंत्रित किया था। इस हिस्से में 1.2 किलोमीटर का गंगा नदी पर पुल बनना है।

    इसके अलावा रिंग रोड से एयरपोर्ट के टर्मिनल को जोड़ने के लिए छह लेन की डेढ़ किलोमीटर की सड़क भी बनेगी। टेंडर में देश की कई बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने आवेदन किया था।

    ऋषिकेश की कंपनी को मिला टेंडर

    सोमवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश की हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सबसे कम बोली होने की वजह से टेंडर फाइनल कर दिया गया है। हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी को 613 करोड़ रुपये में रिंग रोड के 19.235 किलोमीटर के पूरे प्रोजेक्ट तैयार करने का टेंडर दिया गया है।

    आटा गांव से ड्योढ़ी घाट के बीच बनेगा गंगा पुल

    उन्नाव के आटा गांव से कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के दाहिनी तरफ शहर की ओर 1.2 किलोमीटर लंबा पुल गंगा नदी पर बनेगा।

    रिंग रोड के तीसरे पैकेज का टेंडर एनएचएआइ मुख्यालय नई दिल्ली से देर रात फाइनल हुआ है। उसकी सूचना ई-मेल के जरिये दी गई है। उत्तराखंड की कंपनी हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को पैकेज तीन का टेंडर मिला है। वेंडर को अधिग्रहीत भूमि जिला प्रशासन की मदद से हस्तांतरित करके जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने का प्रयास करेंगे। - प्रशांत दुबे, परियोजना निदेशक एनएचएआइ।

    • किमी रिंग रोड का पैकेज एक-चार मंधना-सचेंडी व सचेंडी-रमईपुर।
    • किमी रिंग रोड का पैकेज तीन रमईपुर से उन्नाव के आटा गांव तक।
    • किमी रिंग रोड के हिस्से का टेंडर अब तक हो चुका है फाइनल।
    • किमी रिंग रोड पैकेज दो का टेंडर करने की चल रही है तैयारी।

    फाइनल परियोजना प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि रिंग रोड के पैकेज एक मंधना से सचेंडी, पैकेज चार सचेंडी से रमईपुर और अब पैकेज तीन रमईपुर से उन्नाव के आटा गांव तक का टेंडर फाइनल हो चुका है। पैकेज दो और चार के 46.075 किलोमीटर का निर्माण कार्य दीपावली बाद शुरू होना है।

    इसे भी पढ़ें:  कानपुर व आसपास के इलाकों में तेजी से करवट लेगा मौसम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    पैकेज तीन के 19.235 किमी हिस्से का कार्य का टेंडर तय हो गया है, जिससे तीन से चार माह में सभी तैयारी पूरी करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस हिसाब से अब तक 65.300 किमी हिस्से का टेंडर हो चुका है। अब पैकेज दो 27.900 किमी हिस्से का टेंडर होना है।