Updated: Fri, 09 Feb 2024 03:15 PM (IST)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ की 93.2 किलोमीटर कानपुर रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास 15 फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। मंत्रालय ने उनके रायबरेली कानपुर और उन्नाव जिले में आयोजित कार्यक्रम में आने की सूचना ई-मेल के जरिये एनएचएआइ के परियोजना निदेशकों को दी है। कार्यक्रम तय होने की सूचना के बाद अधिकारियों ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ की 93.2 किलोमीटर कानपुर रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास 15 फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
मंत्रालय ने उनके रायबरेली, कानपुर और उन्नाव जिले में आयोजित कार्यक्रम में आने की सूचना ई-मेल के जरिये एनएचएआइ के परियोजना निदेशकों को दी है। उनका कार्यक्रम तय होने की सूचना मिलने के बाद एनएचएआइ के अधिकारियों ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केंद्रीय मंत्री के वैयक्तिक सहायक यानी पीए दीपक शिंदे ने ई-मेल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 15 फरवरी को रायबरेली, उसके बाद कानपुर, फिर उन्नाव में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होने की जानकारी दी गई है।
लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का होगा लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री सबसे पहले रायबरेली में लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे। वहां से केंद्रीय मंत्री सीधे कानपुर आएंगे, जहां वह एनएचएआइ के महत्वाकांक्षी रिंग रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क और चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे।
वहां से उन्नाव जाएंगे, जहां वह रिंग रोड के उन्नाव के हिस्से का शिलान्यास और उन्नाव-लालगंज फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। इसकी सूचना कानपुर के दोनों परियोजना निदेशकों को ई-मेल से दी गई है।
अंतिम चरण में मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर का कार्य एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने बताया कि जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य कल्याणपुर के आइआइटी गेट से लेकर मंधना तक तीन किमी तक पूरा हो चुका है। बिठूर रेलमार्ग के आररोबी पर वाहनों का आवागमन शुरू है। रेलवे से अनुमति के बाद मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर का कार्य अंतिम चरण में है, जो मार्च तक पूरा हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।