Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakbandi: यूपी के इस जिले के 26 गांवों में होगी चकबंदी, सरकार से निर्देश के बाद तहसील से मांगे जाएंगे अभिलेख

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 02:57 PM (IST)

    किसानों की जोत सही करने और खेतों को एक जगह लाने के लिए कराई जाने वाली चकबंदी बिल्हौर के 26 गांवों में भी होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। छह माह के अंतराल में जमीन पर काम होगा। पहले सरकार में अधिसूचना के बाद तहसील से संबंधित गांवों के अभिलेख मांगे जा रहे हैं। इससे पहले घाटमपुर तहसील के 18 गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है।

    Hero Image
    कानपुर के इन 26 गांवों में शुरू होगी चकबंदी, सरकार से निर्देश के बाद तहसील से मांगे जाएंगे अभिलेख

    जागरण संवाददाता, कानपुर। किसानों की जोत सही करने और खेतों को एक जगह लाने के लिए कराई जाने वाली चकबंदी बिल्हौर के 26 गांवों में भी होगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। छह माह के अंतराल में जमीन पर काम होगा। पहले सरकार में अधिसूचना के बाद तहसील से संबंधित गांवों के अभिलेख मांगे जा रहे हैं। इससे पहले घाटमपुर तहसील के 18 गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीएम न्यायिक सूरज यादव ने बताया कि बिल्हौर तहसील अंतर्गत आलमपुर, कीरतपुर, कुरेह, खरपतपुर, खौंधन, गदनपुर चौरसा, चौधरीपुर, लतारपुर, पाठकपुर बिठूर, फत्तेपुर, बहरमपुर, बूढ़नपुर, मद्दूपुर, मरखरा, रामपुर नरुवा, वाजिदपुर, विशुनपुर, सकरावां, सलेमपुर बिठूर, गढ़ेवा, मकरंदपुर शिवराजपुर, बिकरू, बैडी अलीपुर, पलिया बुजुर्ग, बरंडा, उत्तमपुर गांवों में चकबंदी की अधिसूचना जारी की गई है।

    18 गांवों में तेज की गई चकबंदी की प्रक्रिया

    एक से दो सप्ताह के अंदर तहसीलों से अभिलेख लेकर आगे की प्रकिया शुरू होगी। बता दें, विशेष सचिव राजस्व अनुराग पटेल ने पिछले माह चकबंदी, राजस्व वादों को लेकर सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक की थी। इसमें चकबंदी के काम तेजी से पूरे कराने व राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से घाटमपुर के 18 गांवों में चकबंदी प्रक्रिया एडीएम न्यायिक सूरज यादव के नेतृत्व में तेज कराई गई थी।

    इसे भी पढ़ें: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के एलान के बाद जयंत चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस फैसले को गठबंधन से...

    comedy show banner
    comedy show banner