Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में मतांतरण का मामला, अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की दी धमकी

    By vipin trivedi Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:32 PM (IST)

    कानपुर में मतांतरण का मामला सामने आया है। एक युवक ने महिला से मतांतरण का दबाव बनाया। मना करने पर उसने उसकी फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। महिला ने पति की मौत के बाद दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज की थी। अब उसकी बेटी की शादी के लिए मतांतरण का दबाव बना रहा है।

    Hero Image
    महिला ने अपने पति पर मतांतरण के दबाव का आरोप लगाया।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। एक महिला ने अपने शौहर पर मतांतरण कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पहले पति से जन्मी बेटी की निकाह भांजे से कराने के लिए दबाव डाल रहा है। इन्कार पर अश्लील वीडियो और फोटो प्रचलित करके बदनाम करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बगाही निवासी महिला के मुताबिक उसका विवाह वर्ष 2003 में रत्नेश से हुआ था, जिनसे उन्हें एक बेटी है। वर्ष 2015 में रत्नेश की मौत के बाद वह फतेहपुर निवासी अनवर के संपर्क में आ गई। वर्ष 2016 में मतांतरण न कराने की शर्त पर अनवर से कोर्ट में शादी कर ली। बेटी बड़ी हुई तो अनवर ने उसका निकाह अपने भांजे से कराने के लिए मतांतरण का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

    इन्कार पर अनवर ने उनकी पहले से खींची आपत्तिजनक फोटो और वीडियो प्रचलित कर बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया कुछ दिन पहले भी उसने फोन पर धमकाया। इसके बाद दो साथियों को भेजकर फिर से मतांतरण का दबाव बनाया।इसके अलावा उन्हाेंने खुद की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपित की तलाश में टीम फतेहपुर गई है।

    इधर, पड़ोसी युवक ने किशोरी संग दुष्कर्म करके बनाया वीडियो, गिरफ्तार

    बिधनू मझावन पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक बीते एक साल से अश्लील वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने की धमकी देते हुए 16 वर्षीय किशोरी संग दुष्कर्म करता रहा। डरी सहमी किशोरी ने घटना की जानकारी स्वजनों से भी छिपाए रखी। तीन दिन पहले आरोपित युवक ने किशोरी की अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दी। जिसपर स्वजनों को जानकारी हुई। स्वजनों के पूछताछ करने पर किशोरी ने आपबीती सुनाई। पिता की तहरीर पर मंगलवार रात पुलिस ने दुष्कर्म व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    किशोरी के मुताबिक पड़ोस के 25 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह एक वर्ष पहले उसे बहला फुसलाकर गांव के बाहर जंगल में ले गया। जहां उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही उसका अश्लील वीडियो व फोटो बना ली। आरोपित ने किसी से कुछ बताने पर वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करने की धमकी देकर डरा दिया। जिसको वजह से उसने किसी से कुछ नहीं बताया। आरोप है कि आरोपित युवक बीते एक साल से वीडियो व फोटो प्रचलित करने की धमकी देते हुए शारीरिक शोषण करता रहा।

    तीन दिन पहले युवक ने अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दी। प्रचलित फोटो की जानकारी होने पर स्वजन ने किशोरी से पूछताछ की। जिसपर उसने आपबीती सुनाई। मंगलवार को किशोरी संग थाने पहुंचे पिता ने आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। साथ आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।