Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में बारिश का कहर, दीवार व टीला धंसने से जाजमऊ में महिला और और घाटमपुर में बच्चे की मौत

    By surjeet kumar tiwari Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    कानपुर में बारिश की वजह से हादसे हुए। जाजमऊ में टीला धंसने की वजह से दंपती दब गए। इसमे महिला की मौत हो गई है। वहीं घाटमपुर के कटरा मोहल्ले में खाली मकान की दीवार ढहने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा बच्चे के घर से कुछ ही दूरी पर हुआ।

    Hero Image
    कानपुर में बारिश की वजह से हादसा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में सोमवार को भारी बारिश हो रही है। इस दौरान जाजमऊ और घाटमपुर में हादसे हुए। एक हादसे में दीवार ढहने से बच्चे की मौत हो गई तो दूसरे में टीला धंसने से दंपती दब गए। इसमें महिला की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटमपुर के कटरा मोहल्ले में दीवार ढहने से सात साल के बच्चे की जान गई। हादसा घर से कुछ दूर हुआ। यहां एक खाली मकान खड़ा था, जिसकी दीवार गिर गई।

    इधर, जाजमऊ में सोमवार सुबह बारिश के दौरान बाजपेई नगर ऊंचा टीले का मिट्टी का हिस्सा सुबह करीब 11 बजे ढह गया। इस दौरान टीले के नीचे बनें घर पर चबूतरा ठीक कर रहे बुजुर्ग दंपती टीले की मिट्टी में दब गए। यह देख उनके स्वजनों ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। वहीं , घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस उन्हें कांशीराम अस्पताल ले गई। जहां जांच के बाद महिला को मृत घोषित किया । वहीं, घायल उसके पति का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। 

    जाजमऊ के जिन्नातो मस्जिद बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी मो शफीक अपनी 58 वर्षीय पत्नी अनीस फातिमा के साथ रहते हैं। उनके पड़ोस में शादीशुदा उनके दो बेटे मो हफीज और मो हसीब अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुजुर्ग शफीक के बड़े बेटे हफीज ने बताया कि सोमवार सुबह से भारी बारिश के कारण माता पिता के मकान के बाहर का चबूतरा बहने लगा था। इस पर दोनों चबूतरा ठीक करके पन्नी लगा रहे थे। तभी अचानक से ऊपर से टीले का हिस्सा भरभराकर उन दोनों पर गिर गया। जिसमें मां पूरी तरह दब गईं।

    वहीं , पिता का आधा हिस्सा दबा। इस दौरान वह घर पर थे, बाहर जाने के लिए कपड़े पहन रहे थे। टीले से मिट्टी गिरने तेज आवाज सुनकर घर से बाहर की ओर भागे। फिर पड़ोसियों की मदद से दोनों लोगों की मिट्टी से बाहर निकाला। फिर पुलिस की मदद से कांशीराम अस्पताल  लेकर पहुंचे। जहां पर  मां अनीस फातिमा को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता मामूली रूप से घायल थे, उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। मामले में जाजमऊ थाना थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि टीले का हिस्सा ढहने से घटना हुई है। आगे स्वजनों  से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैै।