Kanpur News: ड्यूटी के लिए गोविदंपुरी स्टेशन निकले रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक लापता
कानपुर में रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक लापता हो गए हैं। लक्ष्मी नारायण 5 जुलाई से लापता हैं। दिव्यांग लक्ष्मी नारायण ड्यूटी के लिए निकले थे लेकिन कार्यालय नहीं पहुंचे। परिजनों ने नौबस्ता थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस सीसी कैमरों की मदद से उनकी तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। पांच जुलाई को ड्यूटी के लिए घर से निकले रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मी नारायण (58) लापता हैं। वह गोविंदपुरी स्टेशन के सीनियर सीसी विभाग में कार्यरत हैं। 25 साल पहले उन्हें लकवा मार गया था, जिससे वह बाएं हाथ-पैर से दिव्यांग है। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए नौबस्ता थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।
आवास विकास, हंसपुरम निवासी लक्ष्मी नारायण की बड़ी बेटी दीक्षा गुप्ता ने बताया कि पांच जुलाई की सुबह 9 बजे वह हर दिन की तरफ टिफिन लेकर ड्यूटी के लिए घर से पैदल निकले। दोपहर 11:30 बजे उनके कार्यालय से फोन आया कि ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। इस पर उनका मोबाइल मिलाया, लेकिन दोनों नंबर स्विच आफ थे। रिश्तेदारों, उनके दोस्तों और रेलवे कर्मचारियों से भी जानकारी की गई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इस पर नौबस्ता थाने जाकर गुमशुदगी की सूचना दी।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: सर्राफा बाजार में हड़कंप, नयागंज में कारीगर 250 ग्राम सोना लेकर भागा
पुलिस ने उनकी तलाश में सीसी कैमरे खंगालने शुरू किए। इस पर घर के पास गली में स्थित एक बंद शोरूम के कैमरे में पैदल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद वह आटो से बैठकर जाते दिखे। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि लापता रेलवे अधिकारी की तलाश में दारोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम काम कर रही है। कैमरे में नौबस्ता बाइपास से आटो में बैठकर जाते दिखे हैं। आटो का नंबर स्पष्ट न होने से ट्रेस नहीं किया जा सका है। उसी दिन ब्लिंक किट से सामान मंगवाने के बाद सवा नौ बजे मोबाइल भी बंद हो गया।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: कानपुर चिड़ियाघर आठ जुलाई से खुलेगा, 55 दिनों बाद मिलेगा प्रवेश
पिता की तलाश में लगवाए पोस्टर
दीक्षा ने बताया कि परिवार में छोटी बहन समीक्षा और मां विंध्यांचली हैं। सभी अपने अपने स्तर से उनकी तलाश में लगे हैं। इसके अलावा कई जगह पोस्टर भी लगवाए हैं, जिसमें पिता को तलाशने वाले को 11 हजार का इनाम देने की बात लिखी है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: छात्रा ने जिसके लिए हथेली पर आइ मिस यू...लिखकर दी जान, उसी पर मुकदमा
सीयूजी नंबर सर्विलांस पर लगाने को लिखा पत्र
उत्तर-मध्य रेलवे के जीएमसी की ओर से नौबस्ता पुलिस को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें लापता लक्ष्मीनारायण के सीयूजी नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उन्हें तलाशने की बात कही गई है। साथ ही कोई जानकारी मिलने पर रेलवे को सूचना देने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।