Kanpur News: छात्रा ने जिसके लिए हथेली पर आइ मिस यू...लिखकर दी जान, उसी पर मुकदमा
कानपुर में छात्रा आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। छात्रा ने हथेली में आरोपित का नाम लिखा था। छात्रा ने लिखा था कि आइ मिस यू...। अब स्वजनों ने उसी पर मुकदमा कराया है। छात्रा के पिता की तहरीर पर धमकाने और आत्महत्या के उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट कर ली गई है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। इंटर की छात्रा ने जिसके लिए हथेली पर आइ मिस यू...लिखकर जान दी। गोविंदनगर पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर धमकाने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में आरोपित और दो अज्ञात समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर प्रेम प्रसंग के बिंदु पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोविंदनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा ने शनिवार रात बाएं हाथ की हथेली में गुलशन आइ मिस यू...सोना, हार्ट का निशान और उसका मोबाइल नंबर लिखने के बाद फंदा लगाकर जान दे दी थी। मां खाने के लिए बुलाने कमरे में पहुंची तो उसका शव दुपट्टे से लटका मिला था। वहीं, सूचना के बाद पहुंची पुलिस से पिता ने हरिजन कालोनी में रहने वाले गुलशन पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया था।
आरोप था कि एकतरफा प्यार में आरोपित उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। पांच जुलाई की शाम 7 बजे बैठी दुकान पर बैठी थी, तभी आरोपित अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और बेटी पर शादी करने का दबाव बनाया। इन्कार पर असलहा दिखाते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद ही बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हथेली में क्या लिखा था, मुझे नहीं पता
पिता से उनकी बेटी के द्वारा हाथ की हथेली में कुछ लिखे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इन्कार किया। बोले, उन्हें कुछ भी नहीं पता। बल्कि थाने में मौजूद पिता नाबालिग बेटी को न्याय दिलाने के लिए दारोगा से गुहार लगाता रहा।
मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपित समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। छात्रा के बाएं हाथ की हथेली में गुलशन आइ मिस यू...लिखा था। स्वजन के प्रताड़ना के आरोप की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की बात सामने आयी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-दीपेंद्र नाथ, डीसीपी दक्षिण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।