Kanpur News: हरियाणा के संदीप ने भाइयों संग कंटेनर चोरी की रची थी साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
कानपुर के पनकी में लॉजिस्टिक्स पार्क से चार करोड़ रुपये के निकिल से भरे कंटेनर की चोरी के मामले में पुलिस ने संदीप लोहार के भाई मंदीप और रमेश उर्फ काला लोहार को गिरफ्तार किया। संदीप और उसके साथी कृष्णा ने मिलकर रेकी करने के बाद कंटेनर चोरी करने की साजिश रची थी।

जागरण संवाददाता, कानपुर। हरियाणा के रोहतक जिले के भेहणी महाराजपुर निवासी संदीप लोहार ने अपने दो भाइयों और साथियों के साथ मिलकर पनकी के लॉजिस्टिक्स पार्क से 16 मार्च को चार करोड़ रुपये कीमत की निकिल से भरा कंटेनर चोरी करने की साजिश रची थी। इस मामले में पनकी थाने की पुलिस ने संदीप के लोहार के भाई मंदीप और 50 हजार के इनामी रमेश उर्फ काला लोहार को गिरफ्तार किया था।
संदीप ने अपने साथी कृष्णा के साथ मिलकर करीब डेढ़ माह तक बाइक से इलाके की रेकी करने के बाद कंटेनर चोरी करने की साजिश रची थी। इसके बाद संदीप ने साथियों के साथ मिलकर 16 मार्च को कंटेनर चोरी कर लिया था।
पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपितों के पास से 301 किलो निकिल प्लेटें, कार, छह लाख रुपये, कंटेनर बरामद किया था। मामले में संदीप समेत पांच आरोपितों की पुलिस को तलाश थी।
पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि वांछितों में संदीप के भाई मंदीप के साथ ही रमेश उर्फ काला लोहार व हरियाणा के हिसार का सोनू, और विभानी जिले का बादशाह शामिल था।
संदीप और उसके साथियों ने माल चोरी करने के बाद उसे 1280 रुपये किलो के हिसाब से दिल्ली में बेच डाला था। इतना ही नहीं आरोपितों ने लाजिस्टिक पार्क से कंटेनर चोरी करने के बाद उसे खाली कर पार्क से कुछ ही दूरी पर छोड़ दिया था।
पनकी पुलिस ने चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद करीब 2500 से ज्यादा सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले और हरियाणा तक पहुंची।
इसके बाद 27 मार्च को भिवानी के कृष्ण सिंह, राजकुमार, हिसार के ईश्वर सिंह, दिल्ली के सोनिया विहार के विनय शुक्ला, रोहतक के सुमित उर्फ मित्ती को भी गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।