रिश्तेदार के साथ घर आया युवक, युवती को प्रेमजाल में फंसा अश्लील वीडियो बनाया, अब कर रहा ब्लैकमेल
कानपुर में यौन शोषण का मामला सामने आया है। रिश्तेदार के साथ आए युवक का युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। कुछ ही दिनों में दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया और अश्लील वीडियो बना लिया। गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया।

जागरण संवाददाता, कानपुर। रिश्तेदारों के साथ घर आए युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। अश्लील वीडियो भी बनाया। गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। जानकारी पर युवती के परिवार वालों ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित युवक के स्वजन ने दहेज में मोटी रकम और कार की मांग की। इस पर युवती के पिता ने आरोपित युवक और उसके स्वजन समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
गोविंदनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के पिता के मुताबिक वर्ष 2023 में आरोपित रायपुरवा के तेजाब मिल कंपाउंड निवासी अर्पित वर्मा अपने मौसा-मौसी के साथ उनके घर आया था। इसके बाद उनकी छोटी बेटी से उसकी मोबाइल पर बातचीत होने लगी और उनके बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोप है कि 25 जनवरी 2025 को वह पत्नी की आंखों के इलाज के लिए अस्पताल गए थे।
इसी दौरान आरोपित ने घर आकर बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, जिसका वीडियो भी बनाया। जबरन दवा खिलाकर गर्भपात भी करा दिया, जिसके बाद शादी से इंकार कर दिया। जानकारी पर उन्होंने आरोपित के परिवार वालों से संपर्क किया तो दहेज में मोटी रकम और कार की मांग की गई।
असमर्थता जताने पर अभद्रता कर बेटी का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर प्रचलित करने की धमकी दी गई। गोविंदनगर थानाप्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित अर्पित वर्मा, उसके पिता मोतीलाल, मां और बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी को बहाने से घर बुलाकर की छेड़छाड़, मुकदमा
ग्वालटोली थानाक्षेत्र के कटरी इलाके में रहने वाली महिला ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले सर्वेश कुमार ने गुरुवार को उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहाने से घर बुलाया। आरोप है कि बेटी के घर पहुंचने पर छेड़छाड़ कर अश्लील इशारे किए। इस दौरान आरोपित ने किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घर पहुंचकर पीड़िता ने स्वजन को आपबीती बताई। इसके बाद स्वजन बेटी को लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।