Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में बाइक सवार दोस्तों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत... दूसरा गंभीर रूप से घायल

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:28 PM (IST)

    Kanpur Accident | कानपुर के जाजमऊ में बिरयानी खाकर लौट रहे तीन दोस्तों को डंपर ने टक्कर मार दी जिससे आदिल नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर की तलाश कर रही है। यह घटना नई चुंगी मछली मंडी के पास हुई।

    Hero Image
    बाइक सवार दोस्तों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र के नई चुंगी स्थित मछली मंडी के पास से बिरयानी खाकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को शनिवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों उछलकर सड़क पर गिरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हादसे के बाद भागने के चक्कर में चालक एक युवक पर डंपर चढ़ाता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य को मामूली चोटे आयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    ताड़बगिया निवासी आरिफ का 16 वर्षीय बेटा मोहम्मद आदिल शेख मुहल्ले के दोस्त अरबाज और अशरफ के साथ बाइक से बिरयानी खाने के लिए जाजमऊ पुरानी चुंगी गए थे। वहां से तीनों लौट रहे थे, तभी मछली मंडी के पास रामादेवी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।

    हादसे में तीनों उछलकर सड़क पर गिरे। वहीं, चालक पकड़े जाने के डर से आदिल पर डंपर चढ़ाते हुए भाग निकला। इससे आदिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आदिल बेल्ट कारखाने में काम करता था। परिवार में उसकी मां शालिया और बहन खुशी है। आदिल की मौत से दोनों का रो रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि डंपर की तलाश की जा रही है।