Kanpur News Today: कानपुर सहित आसपास की अपराध और घटनाक्रम से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 31 अगस्त को क्या हुआ
Kanpur News Today 31st August 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों से जुड़ी आज रविवार 31 अगस्त 2025 की मुख्य अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों व घटनाक्रमों के बारे में भी जानने के लिए जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 31st August 2025: कानपुर, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद सहित आसपास के जिलों की आज की अपराध से जुड़ी ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 31st अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: कानपुर में सिपाही के फ्लैट पर पथराव व फायरिंग हुई। गणेश महोत्सव में लापता युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।
रावतपुर में नशेबाज युवकों ने सगे भाइयों को पीटा, सिर पर बोतल फोड़ी
रावतपुर के नमक फैक्ट्री चौराहे के पास स्थित शराब ठेके के सामने शनिवार देर रात 12 से ज्यादा नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। बीच सड़क पर कार सवार सगे भाइयों को रोककर बेल्टों से पीटा और सिर पर बोतल फोड़ दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार नशेबाज युवकों को पकड़ा और घायल भाइयों को अस्पताल पहुंचाया। रावतपुर के केशवपुरम में रहने वाले अजय यादव ने बताया कि वह भाई गौरव के साथ कार से कल्याणपुर जा रहे थे। नमक फैक्ट्री शराब ठेके सामने अचानक कार के सामने आकर यु़वकों ने उन्हें रोक लिया। उन्हें और उनके भाई को कार से खींचकर बेल्टों से पीटा। शराब की बोतल सिर पर दे मारी। मारपीट में अजय और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में चोट लगने से अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि चार आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Kanpur में सिपाही के फ्लैट पर पथराव और कई राउंड फायरिंग,दो गिरफ्तार
पनकी के गंगागंज में सिपाही सुधीर चौधरी के फ्लैट के बाहर दबंगों द्वारा किए गए पथराव और फायरिंग से हड़कंप मच गया।पनकी थाने में तैनात सिपाही ने परिवार समेत फ्लैट के अंदर छुपकर जान बचाई।सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
Kanpur में लापता युवक की हत्या कर गंगा में फेंका
चकेरी के शिव कटरा में बीते गुरुवार की रात मुहल्ले में ही गणेश महोत्सव में गया 22 वर्षीय युवक ऋषिकेश उर्फ सोना लापता हो गया था। जिसकी शनिवार को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। मामले में लापता के भाई रवि की तहरीर पर 6 नामजद समेत 14 अज्ञात पर मारपीट कर हत्या की आशंका में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ में हत्या कर गंगा नदी में फेंकने की बात सामने आई है। मामले में पुलिस ने तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया।
Kalyanpur में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कल्याणपुर के बरसाइत पुर निवासी रेस्टोरेंट संचालक अजीत की 30 वर्षीय पत्नी राधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बरसाइतपुर के रहने वाले अजीत आशा देवी मंदिर के पास रेस्टोरेंट चलाते है। अजीत की तीन माह पहले ही अकबरपुर निवासी राधा से प्रेम विवाह हुआ था।बताया जा रहा है कि राधा गर्भवती थी और बीमार रहती थी। शनिवार को वह अचानक गश खाकर गिर गई और बेहोश हो गई। जिसके बाद उसे हास्पिटल ले जाया गया। वहीं रविवार को इलाज के दौरान राधा की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम भेजा है और जांच में जुटी है। इंस्पेक्टर कल्याणपुर अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि राधा के पहले से बीमार होने की जानकारी आ रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Mahoba में हादसे में ट्रक चालक की मौत, डंपर चालक गंभीर घायल
महोबा के थाना कबरई क्षेत्र के ग्राम बरबई स्टैंड के पास ट्रक व डंपर में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इनके चालक केबिन में फंस गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। यहां चिकित्सक ने ट्रक चालक 40 वर्षीय कार्तिक वी सुंधापुरम, कावेरी पट्टनम, कृष्णागिरि, तमिलनाडु को मृत घोषित कर दिया। जबकि डंपर चालक 28 वर्षीय विकास निवासी लालगंज को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष कबरई सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जांच की जा रही है। दिवंगत के स्वजन को सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।