Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News Today: कानपुर की ताजा और अहम अपराध से जुड़ी खबरें, पढ़ें 2 अगस्त को आपके शहर में क्या हुआ

    By ankur Srivastava Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    Kanpur News Today 2nd August 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर से जुड़ी आज 2 अगस्त 2025 की मुख्य और ताजा अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी जानने को मिलेगा तो जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

    Hero Image
    Kanpur News Today 2nd August 2025: कानपुर की आज की ताजा खबर।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 2nd August 2025: कानपुर की आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार:  गुजैनी में कमरे में परिवार सोता रहा और चोर नकदी-जेवर समेत मोबाइल पार कर ले गए। बर्रा आठ के एक युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी। जरौली की एक महिला इलाके में ही रहने वाले युवक की हरकतों से परेशान है। ट्रेन की चपेट में आए दो युवकों की मौत हो गई है। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के मोबाइल समेत आरोपित गिरफ्तार

    हनुमंत विहार पुलिस ने चोरी के मोबाइल समेत आरोपित फजलगंज के गड़रियनपुरवा निवासी कमल गुप्ता उर्फ भूरा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि आरोपित ने डब्ल्यू टू आनंद विहार निवासी राघवेंद्र सिंह के घर से 10 जून को 16 हजार रुपये की नकदी समेत दो मोबाइल फोन चोरी किए थे।सर्विलांस की मदद से आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

    ट्रेन की चपेट में आए दो युवकों की मौत

    छत्तीसगढ़ के अवंतिकापुर विहारपुर के चांदनी निवासी 23 वर्षीय रामचरन चचेरे भई रामगोपाल व गांव के साथियों के साथ शहर में ही मजदूर करते थे। शुक्रवार को उनका काम महाराजपुर के पास करबिगवां स्थित रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। रामगोपाल ने बताया कि काम करने के दौरान अचानक से रामचरन ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उधर, चमनगंज निवासी 28 वर्षीय पीयूष शाक्य शुक्रवार को किसी काम से काकादेव गए थे। देर शाम जच्चा बच्चा अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पारकर पैदल आ रहे थे तभी ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।

    महिला को इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज

    गुजैनी थानाक्षेत्र के जरौली फेस टू में रहने वाली पीड़िता के मुताबिक आरोपित उनके इंस्टाग्राम पर बीते कई महीनों से अश्लील मैसेज भेज रहा है। लगातार अश्लील मैसेज से परेशान होकर उन्होंने विरोध जताया तो आरोपित ने उनकी फोटो को एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित करके बदनाम करने की धमकी दे रहा है। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    युवक ने सल्फास खाकर दी जान

    बर्रा आठ के एक युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी। बर्रा आठ निवासी 19 वर्षीय रोहित पुताई का काम करते थे। बड़े भाई सुरेन्द्र ने बताया कि रोहित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। गुरुवार रात वह काम करके घर लौटा और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था। सुरेन्द्र ने बताया कि रोहित ने कुछ दिन पहले ही आनलाइन सल्फास मंगवाया था।

    सोता रहा परिवार, चोर उठा ले गए नकदी-जेवरात

    मूलरूप से औरैया अजीतमल के ग्राम हालेपुर निवासी राजू विश्वकर्मा गुजैनी के ब्लाक में परिवार समेत रहते हैं। राजू के मुताबिक 27 जुलाई की रात पत्नी घर पर अकेली थी। रात में वह गहरी नींद में सो रही थी। इसी दौरान दरवाजा खोलकर घुसे चोरों ने कमरे में रखे दो मोबाइल और अलमारी का लाक तोड़कर छह हजार रुपये नकद व करीब एक लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। नींद खुलने पर कमरे में सामान बिखरा देख चोरी की जानकारी हुई। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।