Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News Today: कानपुर की ताजा और अहम अपराध से जुड़ी खबरें, पढ़ें, 29 अगस्त को शहर में क्या हुआ

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:47 PM (IST)

    Kanpur News Today 29nd August 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर से जुड़ी आज शुक्रवार 29अगस्त 2025 की मुख्य और ताजा अपराध से जुड़ी खबरें और घटनाएं। आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी जानने को मिलेगा तो जुड़े रहिए कानपुर दैनिक जागरण के साथ।

    Hero Image
    कानपुर में युवक और महिला ने आत्महत्या की और बिल्हौर में चोरी।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News Today 29nd August 2025: कानपुर की आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: शहर के कैंट और सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र में युवक और महिला ने आत्महत्या कर ली। इधर, ददिखा गांव में घर में घुसे चोरों ने कमरे व बक्से का ताला तोड़कर अंदर रखे रुपए व गहने पार कर दिए। पढ़ें, खबरें विस्तार से....।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक और महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

    शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में युवक और महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर के कैंट और सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्रों में हुई। कैंट थानाक्षेत्र के संजय नगर खलवा निवासी प्राइवेटकर्मी 28 वर्षीय विजय की शादी दो माह पूर्व आजमगढ़ मलिकपुर निवासी शालू से हुई थी। बड़े भाई सूरज और विजय ने बताया कि चौथी के बाद से शालू वापस नहीं आ रही थी। गुरुवार देर रात शालू से मोबाइल पर बात करने के बाद कान में इयरबड्स लगाकर विजय ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

    Kanpur Suicide

    भारतीदेवी का फाइल फोटो।

    सब्जी बनाने को लेकर हुआ था पति से विवाद

    वहीं सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र के तौधकपुर गल्लामंडी निवासी विपिन कुमार मिश्रा की 32 वर्षीय पत्नी भारतीदेवी ने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भारती के दो बच्चे बेटे कनक और बेटा श्लोक हैं। गुरुवार रात विपिन ने सब्जी बनाने को लेकर बच्चों और भाभी के सामने भारती को डांट दिया था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

    Kanpur Crime

    चोरों ने सामान अस्तव्यस्त कर दिया।

    बिल्हौर में घर में घुसे चोरों ने नकदी व गहने किए पार 

    बिल्हौर के ददिखा गांव में बीती रात घर में घुसे चोरों ने कमरे व बक्से का ताला तोड़कर अंदर रखे रुपए व गहने पार कर दिए। ददिखा गांव निवासी प्रदीप सक्सेना खेती-बाड़ी करते हैं। प्रदीप के मुताबिक गुरुवार की रात परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर सो रहे थे। देर रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे व बक्से का ताला तोड़कर अंदर रखे एक जोड़ी सोने के झाले, बाला, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, चांदी की पायल और आलू बिक्री करने के बाद रखे 25 हजार रुपए पार कर दिए। सुबह पत्नी सुधा घर के अंदर गईं तो बक्सा खुला और सामान बिखरा देख चोरी की जानकारी हुई। जानकारी पर पड़ोसी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज के मुताबिक छानबीन की जा रही है।