Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हंगामा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:38 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में उरियारा चौराहे के पास एक तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार अभिषेक उर्फ सूरज यादव को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया जिसे बाद में पकड़ लिया गया। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने शव को उठने से रोक दिया जिससे भीषण जाम लग गया।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर रोते-बि‍लखते पर‍िजन।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से 19 वर्षीय बाइक सवार अभिषेक उर्फ सूरज यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकाला। हादसे की सूचना पर पुलिस और स्वजन मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिवार वालों ने कार्रवाई की मांग करके शव को उठने से रोक दिया। इससे रमईपुर और नौबस्ता गल्ला मंडी की तरफ दोनों ओर सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। हादसा बिधनू थानाक्षेत्र के उरियारा चौराहे के पास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरियारा गांव निवासी महेश यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी कृष्णा देवी, बेटी सोनी, मोनी और दो बेटे मोनू व अभिषेक थे। भाई मोनू के मुताबिक अभिषेक एलएलबी में प्रवेश लेेने के लिए गुरुवार सुबह रमईपुर स्थित एसजे कालेज गया था। वहीं, फीस पता करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था।

    उरियारा चौराहे से उसने गांव के लिए बाइक मोड़ी थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाकाई लोगों ने पीछा करके नौबस्ता सब्जी मंडी के पास डंपर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। खबर लिखे जाने तक परिवार वालों ने शव को उठने नहीं दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर हंगामे के चलते करीब एक घंटे से जाम लगा हुआ है। वहीं, हंगामे की सूचना पर कई थानों का फोर्स और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालाें को समझाने का प्रयास जारी है।

    यह भी पढ़ें- Kanpur News: काम पर निकले मजदूर का खेत में मिला शव, पर‍िजनों ने जताई हत्या की आशंका