Kanpur News: काम पर निकले मजदूर का खेत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कानपुर के बिल्हौर में एक मजदूर का शव खेत में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है क्योंकि शव के पास शराब की बोतलें और खून से सना डंडा मिला था। पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, बिल्हौर। खुर्द खोजनपुर गांव में बुधवार सुबह मजदूरी के लिए गए युवक का शव गुरुवार सुबह गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर खेत में पड़ा मिला। शव से तीन सौ मीटर दूर खून से सना डंडा, शराब के खाली क्वार्टर और गिलास पड़ी मिली। सिर और शरीर में चोट के निशान देख स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की। मौके पर पहुंचे एसीपी अमरनाथ यादव व इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने जांच पड़ताल की। वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
खुर्द खोजनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सोनेलाल पुत्र स्व घासीराम गौतम मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी छुन्नी देवी बेटा आकाश बेटी नेहा, गोल्डी, संध्या और कंचन हैं। भतीजे योगेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह चाचा मजदूरी पर धान की पौध लगाने के लिए घर से गए थे। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। अक्सर रात में खेतों में रुक जाने के कारण ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
गुरुवार सुबह गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर मोहम्मदपुर गांव के पास नित्यक्रिया के लिए गए लोगों ने खेत में युवक का शव पड़ा देखा। शव से लगभग तीन सौ मीटर दूर एक खून से सना डंडा, शराब के खाली क्वार्टर और गिलास पड़ी थी। जानकारी पर स्वजन व ग्रामीण पहुंच गए। सिर और नाक में खून और शरीर में चोट के निशान देख स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की। मौके पर पहुंचे एसीपी व इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल की। वहीं फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसीपी ने बताया कि स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाद
स्वजन ने बताया कि एक वर्ष पूर्व गांव निवासी युवक से विवाद हुआ था और युवक द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।