Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News : इत्र कारोबारी के घर से 200 करोड़ बरामद; यूपी पुलिस ने 13 लोगों को अभियुक्त बनाया

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 05:13 PM (IST)

    Kanpur News विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि पियूष जैन के संबंध में पूर्व में ही प्रसंज्ञान लिया जा चुका है। अब पूरक आरोप पत्र में मेसर्स ओडोकेम इण्डस्ट्रीज कन्नौज कल्पना जैन प्रोपराइटर मेसर्स ओडास्मिथ आईएनसी कन्नौज विजय लक्ष्मी जैन प्रोपराइटर मेसर्स फुलोरा नैचुरली कन्नौज अमरीश जैन महेश चन्द्र जैन मेसर्स त्रिमूर्ति फ्रेगरेन्स प्राइवेट लिमिटेड कानपुर दीपक अग्रवाल का नाम शामिल किया गया है।

    Hero Image
    Kanpur News : अब 20 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई होगी।

    जासं, कानपुर। इत्र कारोबारी पियूष जैन के घर के दो सौ करोड़ रुपये बरामदगी में 13 और अभियुक्त बनाए गए हैं। डीजी डीआई अहमदाबाद ने विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुशील कुमार सिंह की कोर्ट में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। अदालत ने सभी अभियुक्तों को सम्मन जारी कर तलब किया है। अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि पियूष जैन के संबंध में पूर्व में ही प्रसंज्ञान लिया जा चुका है। अब पूरक आरोप पत्र में मेसर्स ओडोकेम इण्डस्ट्रीज, कन्नौज, कल्पना जैन प्रोपराइटर मेसर्स ओडास्मिथ आईएनसी कन्नौज, विजय लक्ष्मी जैन प्रोपराइटर मेसर्स फुलोरा नैचुरली कन्नौज, अमरीश जैन, महेश चन्द्र जैन, मेसर्स त्रिमूर्ति फ्रेगरेन्स प्राइवेट लिमिटेड कानपुर, दीपक अग्रवाल का नाम शामिल किया गया है।

    शैलेन्द्र मित्तल, मेसर्स गणपति रोड कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रवीन कुमार जैन, रजन जैन, मेसर्स कुशल चन्द्र इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और सुनील ए हिरानी को भी अभियुक्त बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Bijli Vibhag : यूपी के इस जिले में चेकिंग करने गई बिजली टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; वीडियो हुआ वायरल